Advertisment

Go First financial crisis: दिवालिया होने के कगार पर गो फर्स्ट एयर, जानिए इससे पहले कितनी एयरलाइंस हो चुकी है बंद

भारत की तीसरा सबसे बड़ा एयरलाइंस दिवालिया घोषित होने के कगार पर है। आपको बता दें कि ये पहली एयरलाइन कंपनी नहीं हो, जो बंद होने के कगार पर है।

author-image
Bansal News
Go First financial crisis: दिवालिया होने के कगार पर गो फर्स्ट एयर, जानिए इससे पहले कितनी एयरलाइंस हो चुकी है बंद

Go First financial crisis: भारत की तीसरा सबसे बड़ा एयरलाइन कंपनी दिवालिया घोषित होने के कगार पर है। अगर एयरलाइंस के लिए वित्तीय संकट खत्म नहीं होते है, तो वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट बिजनेश से बाहर जो जाएगी। आपको बता दें कि ये पहली एयरलाइन कंपनी नहीं हो, जो बिजनेश से बाहर होने के कगार पर है, बल्कि ऐसे कई एयरलाइंस कंपनियां है, जिन्हें अच्छा मार्केट नहीं मिलने की वजह से उड़ान सेवा बंद करनी पड़ी।

Advertisment

बता दें कि 1994 में देश में प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों को उड़ान की इजाजत मिलने के बाद 3 दशक के भीतर कम से कम 27 एयरलाइंस कंपनियां या तो एविएशन सेक्टर से बाहर हो गई या फिर उनका किसी एयरलाइन में विलय हो गया। देखें पूरी लिस्ट...

पहली बार 1996 में बंद हुई दो एयरलाइन

भारत में निजी उड़ान सेवा के शुरू हुए महज 2 साल के अंदर यानी नवंबर, 1996 में ही ईस्ट वेस्ट ट्रेवल्स एंड ट्रेड लिंक लिमिटेड बंद होने वाली पहली एयरलाइन बन गई। इसी साल ModiLuft Ltd एयरलाइन कंपनी भी बंद हो गई।

यह भी पढ़ें: MP News: इस नेता ने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ थामा कांग्रेस का हाथ, MP में चुनाव जीतने का किया दावा

Advertisment

1997 में भी बंद हुई दो एयरलाइन

बता दें कि 1997 में दो और एयरलाइंस बंद हो गईं। 1997 में NEPC Micon Ltd और Skyline NEPC Ltd (जिसे पहले दमनिया एयरवेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) एविएशन सेक्टर से बाहर हो गए।

2000: लुफ्थांसा कार्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बंद हो गई।

2007: इंडस एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड बंद हो गई।

2008: जैगसन एयरलाइंस लिमिटेड एविएशन सेक्टर से बाहर हो गई, जबकि किंगफिशर एयरलाइंस ने कम लागत वाली डेक्कन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (एयर डेक्कन) का अपने विलय में कर लिया।

यह भी पढ़ें…Bajrang Dal Ban: तो क्या CG में भी बैन होगा बजरंग दल? सीएम भूपेश ने दिया बड़ा बयान

Advertisment

2009: एमडीएलआर एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड बंद हुई।

2010: पैरामाउंट एयरवेज बंद।

2011: आर्यन कार्गो एक्सप्रेस बंद हो गई।

2012: सबसे बड़े विमान कैरियर किंगफिशर एयरलाइंस को उड़ानें बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।

2014: डेक्कन कार्गो एंड एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड बंद हो गया।

2017: इस साल कम से कम पांच उड़ान देने वाली कंपनी बिजनेश से बाहर हो गई। इस साल बंद होने वाले एयरलाइंस में एयर कार्निवल प्राइवेट लिमिटेड, एयर पेगासस प्राइवेट लिमिटेड, रेलिगेयर एविएशन लिमिटेड, एयर कोस्टा और क्विकजेट कार्गो एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

Advertisment

2019: दिग्गज हवाई सेवा देने वाली कंपनी जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में उड़ान भरना बंद कर दिया। उम्मीद जताई जा रही है यह फिर से उड़ान भरेगी। इसके अलावा पहले सहारा एयरलाइंस के नाम से जानी जाने वाली जेट लाइट ने भी 2019 में उड़ान भरना बंद कर दिया था।

2020: कोविड साल में ज़ेक्सस एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (ज़ूम एयर), डेक्कन चार्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड और एयर ओडिशा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को अपना बिजनेश बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें… Entertainment: फिल्म शूटिंग के दौरान चोटिल हुआ साउथ सुपरस्टार, शूटिंग से लिया ब्रेक

2022: हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने उड़ान बंद की।

2023: गो फर्स्ट ने अपने आप को दिवालिया घोषित करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी। 17 से ज्यादा सालों पर सेवा सेवा देने वाली कंपनी ने तीन दिनों के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं।

Go First bankrupt Go First financial crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें