MP Assembly budget session 2023-24 मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2023-24 के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 27 फरवरी से 27 मार्च 2023 तक चलने वाले इस सत्र में सिर्फ 13 बैंठकें होंगी। MP विधानसभा का के इस बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। सत्र में बजट पेश करने सहित स्थगन, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, अध्यादेश सहित अन्य कार्य होंगे।
mp budget 2023-24 date यहां बता दें कि भारत का केंद्रीय बजट 01 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा। इससे पहलेही मध्य प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 27 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र 1 महीने तक चलेगा।
यहां बता दें कि इस बार का बजट कुछ खास रहने वाला है, क्योंकि इस बजट में प्रदेश के नागरिकों से सीधी सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। मध्य प्रदेश बजट सत्र 2023 – 24 के लिए सुझाव http://mp.mygov.in पर मांगे गए हैं। बता दें कि इससे पहले संसदीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बजट सत्र लगभग एक महीने तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेशभर के नगरीय विकास एवं आवास के साथ ही अन्य विभागों के संशोधन विधेयकों के लिए भी प्रस्तुत किया जाएगा। Madhya Pradesh Budget Session
म.प्र.विधानसभा का आगामी सत्र दिनांक 27 फरवरी से 27 मार्च 2023 तक आहूत.अधिसूचना जारी,
-ए.पी.सिंह,प्रमुख सचिव
मध्यप्रदेश विधान सभा@JansamparkMP @ANI— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) January 30, 2023