मेष राशिफल (Aries Horoscope):- समय आज आपका भरपूर साथ देगा, कामकाज बढ़िया रहेगा, सम्मान बढ़ेगा, मूली दान करें।
वृषभ राशिफल (Taurus horoscope):- समय शानदार है, कामकाज को लेकर बनी परेशानी दूर होगी, जरूरी काम टालें नहीं, फल का दान करें।
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope):- समय शानदार है, मन प्रसन्न रहेगा, कामकाज की दुविधा दूर होगी, धन का आगमन होगा, नारियल चढ़ाएं।
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope):- समय कमजोर है, चिंता बनी रहेगी, कामकाज बाधाओं से ग्रस्त रहेगा, संभव हो तो जरूरी काम अभी टाल दें, मोती धारण करें।
सिंह राशिफल (Leo Horoscope):- सितारे आज दिनभर आपकी मदद करते रहेंगे, जरूरी काम शाम तक अवश्य कर लें, शिवजी की पूजा करें।
कन्या राशिफल (Virgo horoscope):- ग्रह आपकी मदद करते रहेंगे, कार्यक्षेत्र मजबूत रहेगा, प्रेम संबंध शानदार रहेंगे, यात्रा कर सकते है, जौ का दान करें।
तुला राशिफल (Libra horoscope):- समय आज से अनुकूल हो रहा है, लेकिन जरूरी काम अभी न करें, संबंध सुधरेंगे, दीपक जलाएं।
वृश्चिक राशिफल (Scorpio horoscope):- समय आज कमजोर बना हुआ है, सेहत की चिंता रह सकती हैं, जरूरी काम अभी ना करें, शक्कर का दान करें।
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope):- सितारे आज दिनभर आपकी सहायता करते रहेंगे, आवश्यक काम आज जरूर कर लें, दूध पीकर निकलें।
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope):- समय लगातार आपके पक्ष में है, कामकाज शानदार रह सकता है, प्रेम संबंध शानदार रहेंगे, मोती पहनें।
कुंभ राशिफल (Aquarius horoscope):- समय आज से सामान्य हो रहा है, कामकाजी चिंता कम होगी, जरूरी काम अभी टाल दें, विल्व पत्र चढ़ाएं।
मीन राशिफल (Pisces Horoscope):- समय आज ठीक नहीं है, अपमानजनक परिस्थितियों का निर्माण होगा, जरूरी काम अभी न करें, स्फटिक रत्न पहनें।