Valentine’s Day Gifts: वेलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई अपने पार्टनर, फैमली और दोस्तों को गिफ्ट देना चाहता है. जिससे उनका दिन हमेशा के लिए यादगार हो सके।
लेकिन गिफ्ट का यादगार होने के साथ ही बजट फ्रेंडली होना भी जरुरी है। आज हम आपको अपने पार्टनर, फैमली और दोस्तों को देने के लिए गिफ्ट आइडियाज बताएंगे.
स्मार्ट वाटर बोतल (Smart Water Bottle)
इस मौके पर आप एक स्मार्ट वाटर बोटल गिफ्ट कर सकते हैं। यह रियल टाइम टेंपरेचर बताती है और पानी पीने के लिए अलर्ट भी देती है। इसमें एलईडी लाइट्स का भी सपोर्ट होता है। यह दिखने में भी काफी कूल और यूनिक लगता है। यह बोतल आपकी केयर की भावना को भी व्यक्त करेगी।
स्पॉटिफाई फ्रेम (spotify frame)
आप म्यूजिक वाला एक फोटो फ्रेम दे सकते हैं। यह ग्लास से बना हुआ होता है। आप इस फ्रेम में कोई भी गाना कस्टमाइज़ कराते हैं, तो आप उस गाने को कोड की सहायता से सुन सकते हैं। इसमें एक विशेष क्यूआर कोड की सुविधा है।
यह गिफ्ट बहुत ही अलग दिखता है और आप इसमें अपने साथी के साथ एक फोटो भी लगवा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन 449 रुपये में खरीद सकते हैं।
एलईडी हार्ट शो पीस (LED Heart Show Piece)
आप अपने साथी या दोस्त को एक एलईडी हार्ट शो पीस दे सकते हैं। आप इस गिफ्ट को बाजार से और ऑनलाइन भी सिर्फ 500 रुपये में खरीद सकते हैं।
आप इसमें अपने साथी और दोस्त का नाम भी लिखवा सकते हैं। यह बहुत ही सुंदर और यूनिक गिफ्ट लगता है।
संबंधित खबर:
Diwali Gifts Ideas For Partner: दिवाली पर अपने पार्टनर को दें ये अनोखे गिफ्ट्स, रिश्ता होगा मज़बूत
टच स्क्रीन वैनिटी मिरर (Touch Screen Vanity Mirror)
यह मिरर रेडी (Ready) होने के दौरान सबसे जरूरी चीज बन जाता है। इसमें इनबिल्ट लाइट भी होती है, जो लो-लाइट की दिक्कत को खत्म करता है।
इसमें स्मार्ट टच डिमेबल एलईडी भी हैं जो एक क्लिक पर ऑन हो जाती हैं और आप इसे अपने हिसाब से कम ज्यादा भी कर सकते हैं।
कस्टमाइज ईयररिंग्स (Customize Earrings)
वैलेंटाइन (Valentine’s Day Gifts)डे के मौके पर आप अपने गर्लफ्रेंड या फिर पत्नी को कस्टमाइज ईयररिंग्स यानी बाजार से सिम्पल ईयररिंग लाकर उसमें अपना टच दे कर उसे यूनिक बनाकर तोहफे में दे सकते हैं।
अधिकतर ऐसा देखा गया है कि महिलाओं और लड़कियों को ईयररिंग बेहद पंसद आते हैं और वे इन्हें संभाल कर रखती है। वे जब इन्हें पहनेगी तो आपको जरुर याद करेंगी।
होममेड गिफ्ट (Homemade Gift)
अगर आप मार्केट से कुछ नहीं खरीदना चाहते या चाहती हैं, तो आप घर में ही प्यारा सा गिफ्ट बना सकते हैं।
इसके लिए आप लव कार्ड्स, लीफ एम्ब्रॉयडरी, किसी चीज में एंब्रायइड्री करके या फिर कोई खूबसूरत सा गिफ्ट बनाकर दे सकते हैं।
इसके अलावा कस्टमाइज कुशन कवर या कोई अन्य चीज दे सकते हैं। यह आपके स्पेशल वन को खूब पंसद आएगा।