Advertisment

Valentine's Day Gifts: जानिए क्या हो सकते हैं वैलेंटाइन डे के मौके पर बजट फ्रेंडली गिफ्ट ?

Valentine's Day Gifts: वेलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई अपने पार्टनर, फैमली और दोस्तों को गिफ्ट देना चाहता है, जिससे उनका दिन यादगार बन सके।

author-image
Manya Jain
Valentine's Day Gifts: जानिए क्या हो सकते हैं वैलेंटाइन डे के मौके पर बजट फ्रेंडली गिफ्ट ?

Valentine's Day Gifts: वेलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई अपने पार्टनर, फैमली और दोस्तों को गिफ्ट देना चाहता है. जिससे उनका दिन हमेशा के लिए यादगार हो सके।

Advertisment

लेकिन गिफ्ट का यादगार होने के साथ ही बजट फ्रेंडली होना भी जरुरी है। आज हम आपको अपने पार्टनर, फैमली और दोस्तों को देने के लिए गिफ्ट आइडियाज बताएंगे.

   स्मार्ट वाटर बोतल (Smart Water Bottle)

publive-image

इस मौके पर आप एक स्मार्ट वाटर बोटल गिफ्ट कर सकते हैं। यह रियल टाइम टेंपरेचर बताती है और पानी पीने के लिए अलर्ट भी देती है। इसमें एलईडी लाइट्स का भी सपोर्ट होता है। यह दिखने में भी काफी कूल और यूनिक लगता है। यह बोतल आपकी केयर की भावना को भी व्यक्‍त करेगी।

   स्पॉटिफाई फ्रेम (spotify frame)

publive-image

आप म्यूजिक वाला एक फोटो फ्रेम दे सकते हैं। यह ग्लास से बना हुआ होता है। आप इस फ्रेम में कोई भी गाना कस्टमाइज़ कराते हैं, तो आप उस गाने को कोड की सहायता से सुन सकते हैं। इसमें एक विशेष क्यूआर कोड की सुविधा है।

Advertisment

यह गिफ्ट बहुत ही अलग दिखता है और आप इसमें अपने साथी के साथ एक फोटो भी लगवा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन 449 रुपये में खरीद सकते हैं।

एलईडी हार्ट शो पीस (LED Heart Show Piece)

publive-image

आप अपने साथी या दोस्त को एक एलईडी हार्ट शो पीस दे सकते हैं। आप इस गिफ्ट को बाजार से और ऑनलाइन भी सिर्फ 500 रुपये में खरीद सकते हैं।

आप इसमें अपने साथी और दोस्त का नाम भी लिखवा सकते हैं। यह बहुत ही सुंदर और यूनिक गिफ्ट लगता है।

Advertisment

संबंधित खबर:

Diwali Gifts Ideas For Partner: दिवाली पर अपने पार्टनर को दें ये अनोखे गिफ्ट्स, रिश्ता होगा मज़बूत

   टच स्क्रीन वैनिटी मिरर (Touch Screen Vanity Mirror)

KPS Touch Screen Smart LED Vanity Mirror Lights | Natural Light for Makeup  | Portable Tabletop Cosmetic Mirror | Smart Mirror | LED Makeup Mirror with  Storage Tray (Set of 1) : Amazon.in: Beauty

यह मिरर रेडी (Ready) होने के दौरान सबसे जरूरी चीज बन जाता है। इसमें इनबिल्ट लाइट भी होती है, जो लो-लाइट की दिक्कत को खत्म करता है।

इसमें स्मार्ट टच डिमेबल एलईडी भी हैं जो एक क्लिक पर ऑन हो जाती हैं और आप इसे अपने हिसाब से कम ज्यादा भी कर सकते हैं।

Advertisment

   कस्टमाइज ईयररिंग्स (Customize Earrings)

Buy Personalized Name Stud Earrings Custom Gift Name Earring in Gold / Rose  Gold / Silver Minimalist Dainty Name Earrings Customized Earrings Online in  India - Etsy

वैलेंटाइन (Valentine's Day Gifts)डे के मौके पर आप अपने गर्लफ्रेंड या फिर पत्नी को कस्टमाइज ईयररिंग्स यानी बाजार से सिम्‍पल ईयररिंग लाकर उसमें अपना टच दे कर उसे यूनिक बनाकर तोहफे में दे सकते हैं।

अधिकतर ऐसा देखा गया है कि महिलाओं और लड़कियों को ईयररिंग बेहद पंसद आते हैं और वे इन्हें संभाल कर रखती है। वे जब इन्हें पहनेगी तो आपको जरुर याद करेंगी।

   होममेड गिफ्ट (Homemade Gift)

15 Modern Free Hand Embroidery Patterns Swoodson Says, 52% OFF

अगर आप मार्केट से कुछ नहीं खरीदना चाहते या चाहती हैं, तो आप घर में ही प्यारा सा गिफ्ट बना सकते हैं।

इसके लिए आप लव कार्ड्स, लीफ एम्ब्रॉयडरी, किसी चीज में एंब्रायइड्री करके या फिर कोई खूबसूरत सा गिफ्ट बनाकर दे सकते हैं।

इसके अलावा कस्टमाइज कुशन कवर या कोई अन्य चीज दे सकते हैं। यह आपके स्पेशल वन को खूब पंसद आएगा।

valentines day valentine's day gift ideas valentine's day gifts valentines day gifts for him
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें