Advertisment

Security Categories in India: Z+, Y+, Z…नाम तो सुने होंगे, पर ये सुरक्षा क्या होती है और किसे मिलती है? जानें क्या है इन सुरक्षा कवर में फर्क

Security Categories in India: शायद Z या Z+ सुरक्षा शब्द के बारे में सुना होगा, कोई नेता या राजनेता दौरा कर रहे हों तो मिलती है ये सुरक्षा ।

author-image
Kalpana Madhu
Security Categories in India: Z+, Y+, Z…नाम तो सुने होंगे, पर ये सुरक्षा क्या होती है और किसे मिलती है? जानें क्या है इन सुरक्षा कवर में फर्क

Security Categories in India: ज्यादातर लोगों ने शायद Z या Z+ सुरक्षा शब्द के बारे में सुना होगा, खासकर जब कोई नेता या राजनेता दौरा कर रहे हों और सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई हो।

Advertisment

उन्हें आमतौर पर X, Y, Z और Z+ सुरक्षा प्रदान की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में इनका मतलब क्या है? उनके लिए किस प्रकार के सुरक्षा उपाय किये गये हैं?

जेड प्लस (Z Plus or Z+) स्तर की सुरक्षा उन महत्वपूर्ण लोगों को मिलती है, जो देश के लिए बेहद जरूरी हैं या जिसको धमकी मिली हुई है। जिनके जाने से बड़ा नुकसान हो सकता है, उन्हें भी ये सिक्योरिटी मिलती है।

   Z+ सुरक्षा कैसी होती (What is Z+ Security)

What does z zy and x category security cover means and who gets it | क्‍या होता है Z+, Z, Y और X कैटेगरी का सुरक्षा कवर, कैसे और किसको मिलती है

प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली टीम SPG के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा है Z सुरक्षा।  इसमें 10 एनएसजी (National Security Guards )और एसपीजी SPG (Special Protection Group ) के कमाडों होते हैं।

Advertisment

साथ ही इसमें पुलिस के भी कुछ लोग शामिल होते हैं।  यही नहीं इस सुरक्षा टीम में सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo Tibetan Border Police ) के भी जवान होते हैं।

कुल मिलाकर Z 36 जवानों का एक घेरा होता है।  इस सुरक्षा के पहले घेरे में NSG के कमांडो होते हैं।  दूसरे घेरे में SPG कमांडो।  यही नहीं Z सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलय वाहन भी दिए जाते हैं।

   क्या है Z सुरक्षा (What is Z Security)

Z+ और Y+ से लेकर NSG तक, जानें क्या होता है इन सिक्योरिटी का मतलब | what are x y z and nsg security categories in india | HerZindagi

जेड सिक्योरिटी में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें पांच NSG कमांडो हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं। एस्कॉर्ट और पायलट वाहनों के साथ ITBP और CRPF अधिकारी भी सुरक्षा दल का हिस्सा हैं। इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस या स्थानीय पुलिस के जवान भी सुरक्षा प्रदान करने में शामिल हैं।

Advertisment

   Y-प्लस सुरक्षा क्या होती है (What is Y+ Security)

वीआईपी सुरक्षा: क्या होती है Z+, Z, Y और X श्रेणी?, कब दी जाती है कौन सी सुरक्षा - Amrit Vichar

Z-Y श्रेणी की सुरक्षा कवर एक विशेष सुरक्षा टीम है जिसमें कुछ कमांडो सहित 8 से 11 लोग शामिल होते हैं। इसमें 2 निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी हैं। इस स्तर की सुरक्षा भारत में अभिनेत्री कंगना रनौत और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री जैसे महत्वपूर्ण लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दी जाती है।

   Y कैटेगरी सुरक्षा (Y Category Security)

जेड प्लस सुरक्षा क्या होती है? - What is Z Plus Security in Hindi - Ishan Guru

बता दें कि Y श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत आठ से 11 जवान शामिल होते हैं।  इसमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी शामिल होते हैं।  भारत में कई VIP लोगों को इस लेवल की सुरक्षा दी जाती है।  कल्पना सोरेन और महेंद्र सिंह धोनी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

   X सिक्योरिटी (X Category Security)

पंजाब में BJP-कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा घटी, Y से हटाकर X कैटेगरी में डाले गए, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे

X श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित व्यक्ति के साथ 2 सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता है। यह सुरक्षा पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा प्रदान की जाती है। भारत में काफी संख्या में लोगों को इस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है।

Advertisment

   कौन देता VIP को सिक्योरिटी?

NSG-Commando

SPG, NSG, ITBP और CRPF जैसे विशेष समूह हैं जो देश में महत्वपूर्ण लोगों को सुरक्षित रखते हैं। एथलीटों, राजनेताओं और अभिनेताओं जैसे प्रसिद्ध लोगों को अतिरिक्त विशेष सुरक्षा मिलती है जिसे Z+ सुरक्षा कहा जाता है। SPG से NSG कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं।

NSG बड़ी संख्या में देश के नामी व्यक्तियों को सुरक्षा देने का कार्य करता है जिनकी जान को खतरा होता है। बीते कई सालों में Z+ सिक्योरिटी प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है इसी कारण CISF ने Agency के कार्य को थोड़ा कम करने का प्रयास किया है जिसका अर्थ है कि अब CISF पर सिक्योरिटा देने का दायित्व प्रतिदिन बढ़ा ही जा रहा है।

   कैसे काम करती है ये सुरक्षा?

क्या आप जानते हैं कि अगर किसी को उच्चतम स्तर की सुरक्षा, जिसे Z+ श्रेणी कहा जाता है, मिलती है, तो उसे पूरे देश में सुरक्षा मिलेगी? उनकी सुरक्षा के लिए NSG या CISF जैसी सुरक्षा एजेंसियां ​​मौजूद रहेंगी।

Advertisment

लेकिन जब वे किसी दूसरे राज्य में जाएंगे तो उनके साथ केवल कुछ कमांडो ही जाएंगे।  बाकी सुरक्षा का जिम्मा वह राज्य उठाएगा। लेकिन व्यक्ति को अपनी यात्रा के बारे में राज्य को पहले से बताना होगा, अन्यथा, उनके पास ये सुरक्षा व्यवस्था नहीं होगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें