Advertisment

जान लें FASTag से जुड़े ये पांच नियम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

जान लें FASTag से जुड़े ये पांच नियम, नहीं तो हो सकता है नुकसान Know these five rules related to FASTag, otherwise there may be loss nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जान लें FASTag से जुड़े ये पांच नियम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य कर दिया है। यानी अब आपको टोल पर रूककर कैश में टैक्स नहीं भरना पड़ता है। अब सेंशर के जरिए आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फास्टैग को लेकर कई नियम भी बनाए गए हैं। जिन्हें जानना जरूरी है।

Advertisment

अगर आप इन नियमों को नहीं जानते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको इससे जुड़े नियमों के बारे में बताएंगे।

FASTag

1. अगर आप चार पहिया वाहन या बड़े वाहन से हैं और आपके पास FASTag की सुविधा नहीं है और आपने वाहन को FASTag लेन में डाल दिया है, तो ऐसी स्थिति में आपसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा।

FASTag

2. इसके अलावा अगर आपके पास फास्टैग है लेकिन उसमें कम बैलेंस है, या फास्टैग डैमेज है और आप ने उस लेन में गाड़ी को डाला है तो इस स्थिति में भी आपको दोगुना टैक्स चुकाना पड़ेगा।

Advertisment

FASTag

3. अगर आप अपनी गाड़ी के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो उसके लिए भी फास्टैग की जरूरत है। बतादें कि पहले ऐसा नियम नहीं था, लेकिन अब गाड़ी का बीमा कराने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

FASTag

4. कोई गाड़ी मालिक एक ही फास्टैग को अपनी अलग-अलग गाड़ियों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता। एक फास्टैग सिर्फ एक ही गाड़ी के लिए होता है। अगर आपके पास दो-चार गाड़ियां हैं, तो हर गाड़ी के लिए अलग-अलग फास्टैग इश्यू कराना होगा। नहीं तो पकड़े जाने पर आप पर कानून संवत कार्रवाई की जा सकती है।

FASTag

5. पाचवां और आखिर नियम जो आपके लिए फायदेमंद है। अगर आप किसी निश्चित टोल प्लाजा से हमेशा या बार-बार ट्रैवल करते हैं तो आप बैंक के जिरये मंथली पास भी बनवा सकते हैं।

Advertisment

FASTag FASTag news fastag apply online fastag buy online fastag facts fastag for car fastag hdfc fastag login fastag on toll tax fastag paytm fastag recharge fastag rules fastag rules for toll tax sbi fastag फास्टैग नियम फास्टैग फैक्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें