Advertisment

Orange Peels for Skin: चेहरा और त्वचा में निखार के लिए बेस्ट है संतरे के छिलके का उपयोग, जानें फायदे और विधि

Orange Peels for Skin: चेहरा और त्वचा में निखार के लिए बेस्ट है संतरे के छिलके का उपयोग, जानें फायदे और विधि, पढ़ें पूरी आर्टिकल

author-image
Shyam Nandan
Orange Peels for Skin: चेहरा और त्वचा में निखार के लिए बेस्ट है संतरे के छिलके का उपयोग, जानें फायदे और विधि

Orange Peels for Skin: संतरा सेहत के लिए तो लाभकारी है ही, लेकिन इसके छिलके में भी हमारे चेहरे और त्वचा लिए कमाल के फायदेमंद तत्त्व होते हैं। इसके पोषण और स्वास्थ्य लाभकारी गुणों के कारण ही सदियों से इसका उपयोग स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में होता आया है।

Advertisment

मार्केट में इस सीजन का संतरा आना शूरू हो गया है। अपने खाने के लिए इसे जरुर इस्तेमाल करें। लेकिन, साथ इसके छिलके को न फेंकें, बल्कि उसका इस्तेमाल अपनी स्किन केयर के लिए करें।

संतरे के छिलके का बेस्ट उपयोग चेहरा और त्वचा में निखार के कैसे करें, उससे पहले आइए जानें आखिर इतना क्यों फायदेमंद होता है संतरे छिलका:

संतरे के छिलके के गुण और फायदे

विटामिन C: संतरे के छिलके में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर त्वचा को संक्रमित होने से बचाता है।

Advertisment

एंटिऑक्सीडेंट्स: संतरे के छिलके में विभिन्न प्रकार के एंटिऑक्सीडेंट्स, जैसे कि कैरोटीनोइड्स, फ्लावोनॉयड्स, और लिमोनोयड्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स के खिलाफ लड़ने में मदद करते हैं।

orange-peels-for-skin

विटामिन B: संतरे के छिलके में विटामिन B की भरपूर मात्रा होती है, जो न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य को सुधारता है और तंत्रिका सिस्टम को मजबूत बनाता है।

प्राकृतिक फाइबर: संतरे के छिलके में नैचुरल फाइबर की अधिक मात्रा होती है। इसके छिलके से बने पाउडर स्किन को स्मूथ बनाते हैं।

Advertisment

स्किन के लिए फायदेमंद इन सभी कारणों और औषधीय गुण होने की वजह से संतरे के छिलके का प्रयोग त्वचा की देखभाल किया जाता है। इसके औषधीय गुण त्वचा को साफ और स्वस्थ रखते हैं।

संतरे के छिलके की उपयोग विधि

यहां संतरे की छिलके के उपयोग कुछ बहुत प्रचलित लेकिन प्रभावशाली विधियां बताई गई है। इसके सही और नियमित इस्तेमाल से आप अपने चेहरे और त्वचा में शानदार निखार ला सकते हैं:

1- संतरा के छिलके का अमेजिंग फेस पैक: संतरा के छिलके को सूखा लें और पाउडर बना लें। इस पाउडर को रोज़ाना दिन में एक या दो बार पानी मिलाकर रोज़ा अपने चेहरे पर लगाएं।

Advertisment

फिर 15-20 मिनट के लिए छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा में चमक आएगी और त्वचा का रंग भी निखरेगा।

orange-peels-for-skin

2- डायरेक्ट एक्सफोलिएटर के रूप में यूज करें

संतरा के सूखे छिलके को पानी में डुबोकर रख दें और जब वो थोड़ा फूल जाए तो उससे अपने बॉडी पर मसाज करें।

इससे मृत कोशिकाएं निकलेंगी और त्वचा स्मूद और सुंदर बनेगी।

3- बॉडी स्क्रब के रूप में

संतरा के छिलके को सुखा लें। फिर उसको मिक्सी में बारीक पीस कर पाउडर बना लें।

इस पाउडर का इस्तेमाल बॉडी स्क्रब के रूप में उपयोग करें। इससे त्वचा पर मृत कोशिकाएं हटेंगी और त्वचा सुंदर बनेगी।

4- फेस मास्क के रूप में उपयोग करें

संतरा के छिलके को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं। इसके लिए आप ताजे और सूखे दोनों प्रकार के छिलके यूज कर सकते हैं। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।

इसके बाद 15-20 मिनट तक उसे चेहरे पर रहने दे। फिर हल्के गर्म (गुनगुने) पानी से चेहरा धो लें। यह त्वचा को निखार देगा और दाग-धब्बों को कम कर देगा।

orange-peels-for-skin

उपयोग करते समय रखें ये सावधानी

अपने उपर्युक्त गुणों के कारण ही संतरे के छिलके का उपयोग चेहरा और त्वचा के लिए फायदेमंद है। लेकिन इसके उपयोग के समय निम्नलिखित सावधानियां रखनी जरुरी हैं:

कई बार संतरे के छिलके में पेस्टिसाइड्स और कीटाणु हो सकते हैं। इसलिए संतरे के छिलके को ध्यानपूर्वक धोकर ही प्रयोग करना चाहिए।

संतरे के बहुत पुराना छिलका या सड़ा हुआ छिलका का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ये फायदेमंद नहीं होते हैं या फिर फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यदि आपको संतरे के छिलके से जुड़ी कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है या फिर इससे एलर्जी है, तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

>> Banana Peel For Wrinkles: केले के छिलकों में छिपा है दाग-धब्बों को दूर करने का फॉर्मूला, ऐसे बदलेगी रंगत

>> Fruit Peels For Skin: केवल फल ही नहीं इनके छिलकों में छिपा है ग्लोइंग और बेदाग स्किन का राज, ऐसे करें उपयोग

>> Healthy Skin Care Tips: घर में मौजूद नेचुरल चीजों से बनाएं ये होममेड स्क्रब, चेहरा लगेगा जवां-जवां

>> Skin Care Tips: चेहरे की चमक को बढ़ाने में बड़ा रोल रखते है ये नेचुरल उपाय,जानिए क्या है

>> Winter Skin Care Tips: ऐसे रखें सर्दियों में स्किन का ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स

skin care tips in hindi, santre ke chilke ke fayde, santre ke chilake ka upyog, orange peels home remedies in hindi, orange peels for skin in hindi, orange peels benefits in hindi

skin care tips in hindi best use of orange peel orange peels benefits in hindi orange peels for skin orange peels for skin in hindi orange peels home remedies in hindi santre ke chilake ka upyog santre ke chilke ke fayde use of orange peel for glowing face use of orange peel for glowing smooth skin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें