Advertisment

IPL 2023: जानिए SRH की मालकिन काव्य मारन को, जिन्होंने खींचा है दर्शकों का ध्यान

इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्य मारन को शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट दर्शक होगा...

author-image
Bansal News
IPL 2023: जानिए SRH की मालकिन काव्य मारन को, जिन्होंने खींचा है दर्शकों का ध्यान

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्य मारन को शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट दर्शक होगा, जो उन्हें नहीं जानता होगा। काव्या मारन बहुत ही कम समय में इंडियन प्रीमियर लीग में काफी मशहूर हो चुकी हैं। SRH की मालकिन को कई आईपीएल मैचों में स्टैंड्स में बैठकर अपनी टीम को सपोर्ट करते देखा गया है। मैच के दौरान उनकी अदाओं को लोग काफी पसंद कर रहे है। तो आईए जानते है कौन है SRH की मालकिन काव्य मारन।

Advertisment

यह भी पढ़ें... MP NEWS: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की गई जान, मौत की वजह बीमारी नहीं

Sun TV के मालिक की बेटी है मारन

[caption id="attachment_217106" align="alignnone" width="1153"]kaviya_maran काव्या मारन (फोटो- Social Media)[/caption]

बेहद कम लाईमलाईट पसंद करने वाली काव्य मारन Sun TV के मालिक काव्या कलानिधि मारन की बेटी हैं। बता दें कि कलानिधि मारन सन टीवी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। इसके साथ ही काव्य मारन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी (DMK) के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पोती हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं

[caption id="attachment_217107" align="alignnone" width="1314"]kaviya_maran काव्या मारन (फोटो- Social Media)[/caption]

बेहद प्राइवेट और सामान्य लाईफस्टाइल के लिए जाने जानी वाली काव्या मारन सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है। उनका कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। वहीं, अभी तक उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

2018 में क्रिकेट में एंट्री

[caption id="attachment_217109" align="alignnone" width="888"]kaviya_maran काव्या मारन (फोटो- Social Media)[/caption]

Advertisment

बता दें कि काव्या का क्रिकेट के साथ सफर की शुरूआत 2018 से हुई थी, जब उन्होंने पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के CEO के रूप में पदभार संभाला था। तब से SRH के लिए बड़े फैसले लेने में वह शामिल रहती है।

कॉमर्स में डिग्री

[caption id="attachment_217111" align="alignnone" width="1095"]kaviya_maran काव्या मारन (फोटो- Social Media)[/caption]

31 साल की काव्या ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।

Advertisment

काव्य मारन की नेट वर्थ

[caption id="attachment_217112" align="alignnone" width="1084"]kaviya_maran काव्या मारन (फोटो- Social Media)[/caption]

एक रिपोर्ट के अनुसार, काव्या की कुल संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है। वहीं, अंत में बताते चलें कि जब से वह आईपीएल के ऑक्शन में नजर आई है तब से लेकर आज तक, काव्या मारन इंटरनेट सेंशेसन बनी हुई है।

यह भी पढ़ें...  Rabindranath Tagore Jayanti 2023: रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ी कुछ अनसुनी, रोचक और प्रेरक बातें

kaviya maran SRH IPL 2023 काव्या मारन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें