/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/mirzapur-3-2.webp)
हाइलाइट्स
ओटीटी पर स्ट्रीम हुई मिर्जापुर 3
फैंस ने मुन्ना भैया को किया मिस
कालीन भैया को बताया शोपीस
Mirzapur 3 Review: वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3 Review) के फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। मिर्जापुर का तीसरा सीजन आज (5 जुलाई) ओटीटी पर स्ट्रीम हो गया है।
ओटीटी पर मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3 Review), रिलीज होते ही छा गई है। सोशल मीडिया पर ये सीजन भी बहुत ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, कई फैंस को इसके कुछ एपिसोड खास पसंद नहीं आए हैं।
आइए आपको बताते हैं कि कैसा है मिर्जापुर (Mirzapur 3 Review) का सीजन 3।
प्राइम वीडियो पर 'मिर्जापुर सीजन 3' स्ट्रीम हो गया है। इस सीजन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो भी देखें...
गजब भौकाल है रे बाबा, फैंस को भाई Mirzapur 3, कालीन भैया की कम हुई पावर! खली मुन्ना भैया की कमी#mirzapur3#guddubhaiya#alifazal#pankajtripathi#kaleenbhaiya#munnabhaiyapic.twitter.com/bJjvR0fhCg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 5, 2024
'गजब भौकाल है रे बाबा'
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि- 'बाबूजी का ही बेटा है। मिर्जापुर सीजन 3, गजब भौकाल है रे बाबा कंट्रोल, पॉवर, इज्जत।
एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बीना त्रिपाठी के हाथों में एक बच्चा नजर आ रहा है। यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा कि ये बच्चा बाबूजी का ही है।
https://twitter.com/vibha7771/status/1808996496949288972
'पहला सीजन बेस्ट है'
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि इसकी कहानी सही ढंग से लिखी और एग्जीक्यूट की गई है। हर किसी ने अपना काम किया, सीधी-सादी कहानी।
कालीन ने अगले सीजन में गुड्डु और गोलू के खिलाफ सीएम से हाथ मिलाया। मिर्जापुर सीजन 1 अभी भी सबसे अच्छा है।
#Mirzapur3Review: Perfectly written & executed, everyone did their job, plain story.
- Kaleen joins hands with CM Against Guddu & Golu in the next season.
- #Mirzapur season 1 is still the best
Expected more, lag scenes.#Mirzapur3#MirzapurOnPrime#MirzapurS3#MirzapurSeason3… https://t.co/VTGMRhEFI0pic.twitter.com/xqPLEVe5U4
— Tr.Sagta Bishnoi (@Bishnoi93r) July 5, 2024
'पकंज त्रिपाठी की एक्टिंग शोपीस'
'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3 Review) जहां एक तरफ फैंस को पसंद आ रही है तो, कई लोगों को मुन्ना भैया की कमी खल रही है। एक फैन ने लिखा कि- 'मिर्जापुर 3 के 7 एपिसोड देख लिए हैं। सीरीज डिजास्टर है, पकंज त्रिपाठी ने सिर्फ शोपीस की तरह एक्ट किया है।
मिर्जापुर मुन्ना भैया की थी, है और रहेगी, मुन्ना भैया नहीं तो मिर्जापुर नहीं।'
https://twitter.com/NeeleshTax/status/1809089678315794696
एक और यूजर ने एक्स पर लिखा कि मिर्जापुर का सीजन 1 सबसे अच्छा था। यूजर ने लिखा- बहुत कुछ रह गया, 3 में वो मजा नहीं है, जो पहली और दूसरी में था, मुन्ना टोटली मिस्ड दिस टाइम, का बे IAS YAS बनो, नो सच डायलॉग।
यूजर ने इस सीजन को 5 से 2 रेटिंग दी है।
https://twitter.com/shiv94624869145/status/1808986149714809292
मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3 Review) के इस सीजन में कालीन भैया का नहीं, बल्कि गुड्डू भैया का भौकाल नजर आया। 10 एपिसोड की इस सीरिज को लेकर लगातार तरह-तरह से प्रमोशन सोशल मीडिया पर किया जा रहा था।
इस सीजन को फैंस पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन पहले और दूसरे के मुकाबले उन्हें ये सीजन ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। इस सीजन में मुन्ना भैया के किरदार को बहुत मिस किया जा रहा है।
ये एक्टर्स आए नजर
मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3 Review) में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, शर्मा, राजेश तैलंग, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, ईशा तलवार, मनु ऋषि चड्ढा, शीबा चड्ढा, अनिल जॉर्ज, प्रियांशु पेनयुली, अनंगशा बिस्वास, मेघना मलिक, लिलिपुट और अलका अमीन नजर आए।
कैसी है मिर्जापुर 3 की कहानी?
मिर्जापुर के सीजन 3 की बात करें तो, इसमें शुरुआत में ही दिखाया जाता है कि मुन्ना भैया की मौत हो चुकी है। वहीं, उनकी सीएम पत्नी माधुरी पति की मौत का बदला लेना चाह रहीं हैं।
सीजन की शुरुआत में ही गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) दिखाई जाती हैं, जो घायल हो चुके कालीन भैया की तलाश कर रहीं हैं। वहीं गुड्डू पंडित अपनी मिर्जापुर की गद्दी पर अपना दबदबा बनाते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें...Auron Mein Kahan Dum Tha: प्रभास की कल्की से डर गई अजय की औरों में कहां दम था? अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Mirzapur 3: आज रात 12 बजे रिलीज हो रही मिर्जापुर 3! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, इस सीजन में नया क्या?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें