Advertisment

जानिए सरकार तीनों कृषि कानूनों को कैसे वापस लेगी, क्या है संवैधानिक प्रक्रिया

जानिए सरकार तीनों कृषि कानूनों को कैसे वापस लेगी, क्या है संवैधानिक प्रक्रिया Know how the government will withdraw all the three agricultural laws, what is the constitutional process nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानिए सरकार तीनों कृषि कानूनों को कैसे वापस लेगी, क्या है संवैधानिक प्रक्रिया

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से नई शुरूआत करने और अपने-अपने घर, वापस लौटने का आग्रह किया है। साथ ही वादा किया है कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इन कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देगी। आइए जानते हैं क्या है ये संवैधानिक प्रक्रिया?

Advertisment

कृषि कानून रद्द करने की क्या है संवैधानिक प्रक्रिया

तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सबसे पहले कानून मंत्रालय की ओर से कृषि मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद कृषि मंत्रालय के मंत्री कानूनों को रद्द करने के लिए संसद में बिल पेश करेंगे। पहले सरकार की ओर से लोकसभा में बिल पेश किया जाएगा। यहां बहस होगी और वोटिंग होगी। लोकसभा से बिल पास होने के बाद राज्यसभा में बिल पेश किया जाएगा। यहां भी बहस होगी और फिर वोटिंग होगी। इसके बाद राष्ट्रपति के पास बिल भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीनों नए कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट तीनों कृषि कानूनों पर लगा रखी है रोक

इन तीनों कृषि कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जनवरी 2021 में केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का एलान किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने एक कमेटी का भी गठन किया था लेकिन किसान कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे। किसानों का मानना था कि ये काले कानून है जो सरकार को वापस लेने चाहिए। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल राज्यों में किसानों के बीच 3 नवंबर 2020 से सुगबुगाहट शुरू हुई थी। इसके बाद कृषि मंडियों, जिला मजिस्ट्रेट के दफ्तरों और सड़कों पर कुछ छोटे विरोध प्रदर्शन किए गए। वहीं इसके बाद किसानों ने अपने आंदोलन को बड़ा करते हुए 25 नवंबर को दिल्ली कूच करने का एलान किया था।

तीन कृषि कानून पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं सभी देश वासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको ये बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें।'

Advertisment
pm narendra modi farm Laws Farmers protest Farm Laws 2020 farm laws repeal agriculture laws Agricultural Law Constitutional Process Agricultural Law in Parliament Agricultural Law Repeal Process constitutional process Explainer farm laws Explainer Farm Laws Repeal News farm laws Xplained PM Modi Today Speech repeal agricultural law Xplained कृषि कानून रद्द कृषि कानून वापस संवैधानिक प्रक्रिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें