Women & AI Hologram Marriage: आज कल हर व्यक्ति के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी है. जिसमें से भी हर व्यक्ति आज अपने कामों के लिए एआई (Women-AI Hologram Marriage) का इस्तेमाल कर रहें हैं.
ऐसे में स्पेनिश आर्टिस्ट एलिसिया फ्रैमिस दुनिया में पहली महिला बन्नने वाली हैं जो एक एआई-जनरेटेड होलोग्राम से शादी करेंगी.
एलिसिया फ्रैमिस ने अपनी शादी के लिए वेन्यू भी बुक कर लिया है. एलिसिया फ्रैमिस इस साल रॉटरडैम के एक म्यूजियम में एआई-जनरेटेड होलोग्राम से शादी करेंगी.
शादी है एक प्रोजेक्ट का हिस्सा
एलिसिया फ्रैमिस के मुताबिक उनकी यह शादी वास्तविक नहीं है बल्कि उनके एक ‘हाइब्रिड कपल’ नामक उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
एलिसिया फ्रैमिस ने अपने वर्चुअल पार्टनर (Women-AI Hologram Marriage) की तारीफ भी की है.
संबंधित खबर:
एलिसिया फ्रैमिस ने कहा है कि ” एलेक्स एक लॉजिस्टिक्स वाला मध्यम आयु वर्ग का पुरुष होलोग्राम” है.
एलिसिया फ्रैमिस इस शादी के जरिए “एआई के युग में प्यार, अंतरंगता और पहचान की सीमाओं के बारे में प्रयोग करना चाहती है.
शादी के लिए ड्रेस कोड भी तैयार
View this post on Instagram
एलिसिया फ्रैमिस मई जून में होने वाली शादी (Women-AI Hologram Marriage) में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड तैयार कर रहीं हैं. ईटा ही नहीं एलिसिया फ्रैमिस ने अपने वर्चुअल पार्टनर AILex के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.