Advertisment

Strawberry ke Fayde: जानिए खट्टी-मीठी स्ट्रॉबेरी के हेल्दी फायदे

Strawberry Research: एक अध्ययन से यह बात समाने आई है कि रोजाना स्ट्रॉबेरी का सेवन करने से कॉग्निटिव फंक्शन बीपी को बेहतर किया जा सकता है।

author-image
Bansal news
Strawberry ke Fayde: जानिए खट्टी-मीठी स्ट्रॉबेरी के हेल्दी फायदे

Strawberry ke Fayde: एक अध्ययन से यह बात समाने आई है कि रोजाना स्ट्रॉबेरी का सेवन करने से कॉग्निटिव फंक्शन (दिमाग के विकास), उच्च एंटीऑक्सीडेंट क्षमता और बीपी को बेहतर किया जा सकता है।

Advertisment

यह अध्ययन स्ट्रॉबेरी के दिल और कॉग्निटिव फंक्शन (मस्तिष्क विकास) जैसे स्वास्थ्य लाभों को प्रदर्शित करने वाले पिछले शोध पर आधारित है। यह ​​परीक्षण 66 से 78 वर्ष की आयु के 35 स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं पर किया गया। प्रतिभागियों ने 26 ग्राम सूखे स्ट्रॉबेरी पाउडर का सेवन किया, जो प्रतिदिन स्ट्रॉबेरी की दो सर्विंग के बराबर था, इस पाउडर का सेवन प्रत्येक को आठ सप्ताह तक कराया गया।

कॉग्निटिव फंक्शन में वृद्धि

स्ट्रॉबेरी के सेवन के बाद, कॉग्निटिव फंक्शन (दिमाग के विकास) में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई वहीं, सिस्टोलिक रक्तचाप में 3.6 प्रतिशत की कमी आई। कुल एंटीऑक्सीडेंट क्षमता में 10.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली।

सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ एक्सरसाइज एंड न्यूट्रिशन साइंसेज के प्रोफेसर शिरीन होशमंद ने कहा, "यह अध्ययन दर्शाता है कि स्ट्रॉबेरी का सेवन दिमाग के विकास को बढ़ावा दे सकता है और उच्च रक्तचाप जैसे दिल संबंधी जोखिम कारकों में सुधार कर सकता है।

Advertisment

हमें प्रोत्साहित किया गया है कि दैनिक आहार में स्ट्रॉबेरी को शामिल करने जैसे एक साधारण आहार परिवर्तन से वृद्ध वयस्कों में इन परिणामों में सुधार हो सकता है।"

दिल के रोगों में फायदेमंद

स्ट्रॉबेरी कई बायोएक्टिव यौगिकों का स्रोत है। हमारी दैनिक विटामिन सी की 100 प्रतिशत आवश्यकता प्रदान करने के अलावा, स्ट्रॉबेरी में फोलेट, पोटेशियम, फाइबर, फाइटोस्टेरॉल और पॉलीफेनोल जैसे हृदय-स्वस्थ पोषक तत्व होते हैं।

ये निष्कर्ष हाल ही में अमेरिका में आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ न्यूट्रिशन (एएसएन) की वार्षिक बैठक न्यूट्रिशन 2023 में प्रस्तुत किए गये। पिछले ​​परीक्षणों ने भी स्ट्रॉबेरी के सेवन को दिल के रोगों के लिए लाभकारी बताया है। जिसमें कुल और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (टीसी) और निम्न रक्तचाप में कमी शामिल है।

Advertisment

Alzheimer Dementia का जोखिम कम

क्लिनिकल और जनसंख्या आधारित अध्ययनों में स्ट्रॉबेरी के सेवन और दिमाग के स्वास्थ्य के बीच संबंध का भी पता लगाया गया है। रश यूनिवर्सिटी में किए गए अध्ययनों में स्ट्रॉबेरी और पेलार्गोनिडिन, एक जैव रसायन जो मुख्य रूप से स्ट्रॉबेरी में पाया जाता है वह अल्जाइमर डिमेंशिया के जोखिम को कम कर सकता है।

स्वास्थ्य पेशेवर अध्ययन सहित दीर्घकालिक अवलोकन संबंधी अध्ययनों में पाया गया कि स्ट्रॉबेरी कॉग्निटिव फंक्शन (मस्तिष्क विकास) में लाभकारी है।

ये भी पढ़ें:

Amarnath Yatara 2023: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल, तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ रवाना

Advertisment

Mobile Ban In Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर बेन, शिक्षा निदेशालय ने जारी की एडवाइजरी

Indian Railway Facts: भारतीय रेलवे की टिकट वितरण से नहीं, इस काम से होती है सर्वाधिक कमाई, जानिए इसके बारे में

Nioda News: नोएडा ऑथोरिटी ने सात अधिकारियों को मकान खाली करने का दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

eating strawberries strawberries eating strawberry strawberry consumption स्ट्रॉबेरी स्ट्रॉबेरी का सेवन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें