Advertisment

जानिए कहां से कहां तक बन रही है विश्व की सबसे लंबी LPG गैस पाइपलाइन?

जानिए कहां से कहां तक बन रही है विश्व की सबसे लंबी LPG गैस पाइपलाइन? know-from-where-to-where-the-worlds-longest-lpg-gas-pipeline-is-being-built-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानिए कहां से कहां तक बन रही है विश्व की सबसे लंबी LPG गैस पाइपलाइन?

नई दिल्ली। देश में बन रही है विश्व की सबसे लंबी LPG गैस पाइपलाइन। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2020 में गुजरात के कांडला पोर्ट से यूपी के गोरखपुर तक बिछाई जाने वाली पाइपलाइन की आधारशिला रखी थी और इस पाइपलाइन को बिछाने का काम सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कर रही है।

Advertisment

10 हजार करोड़ का आएगा खर्च

Kandla-Gorakhpur LPG Pipeline 1

बता दें कि काम पूरा होने के बाद यह पाइपलाइन देश की एक चौथाई आबादी को रसोई गैस की सप्लाई करेगी। इसकी कुल लंबाई 2757 किमी होगी। मालूम हो कि यह पाइपलाइन प्रोजेक्ट अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ और वाराणसी होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 10 हजार करोड़ रूपये का खर्च आ रहा है। जिसमें 50 फीसद खर्च इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उठाएगी और बाकी की हिस्सेदारी दो और सरकार कंपनी बीपीसीएल और एचपीसीएल पुरा करेंगी।

22 बॉटलिंक प्लांट्स को एलपीजी की सप्लाई

publive-image

प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 22 बॉटलिंक प्लांट्स को एलपीजी सप्लाई की जा सकेगी। पाइपलाइन के जरिए कांडला के इंपोर्ट टर्मिनल, कोयली की इंडियन ऑयल रिफाइनरी और बीमा की बीपीसीएल रिफाइनरी को गैर की सप्लाई शुरू हो जाएगी। पाइपलाइन का निर्माण पूरा करने के लिए 36 महीने की डेडलाइन तय है। साल 2021 में इस प्रोजक्ट पर काम शुरू हो गया है। डेडलाइन के अनुसार साल 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है।

तेजी से बढ़ रही है मांग

publive-image

गौरतलब है कि देश में तेजी से एलपीजी गैस की मांग बढ़ रही है। खासकर जब से केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना की शुरूआत की है, तब से इसकी मांग में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने भी इसी मांग को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के 3, मध्य प्रदेश के 6 और उत्तर प्रदेश के 13 बॉटलिंग प्लांट से सीधा कनेक्शन हो जाएगा।

Advertisment

पहले से मौजूद पाइप लाइन

publive-image

एक अनुमान के मुताबिक इस पाइपलाइन से हर साल 8.25 मिलियन टन एलपीजी की सप्लाई की जाएगी और देश के 25 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करेगी। बता दें कि इस पाइप लाइन से पहले सरकारी गैस कंपनी गेल गुजरात में जामनगर से लेकर यूपी के लोनी तक 1,415 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन का परिचालन करती है। इसके अलावा गेल के पास 623 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद तक की पाइपलाइन भी है। वहीं इंडियन ऑयल की बात करें तो इसके पास भी हरियाणा में पानीपत से जालंधर तक एक पाइपलाइन है, जिसकी लंबाई 274 किलोमीटर है।

PM Modi LPG narendra modi car lpg filling pipe kandla gorakhpur pipeline Kandla port and Indian Oil Kandla Refinery longest lpg gas pipeline lpg gas boiler pipe size lpg gas line accessories lpg gas pipe amazon lpg gas pipe and fittings lpg gas pipe clamp lpg gas pipe connector lpg gas pipe copper lpg gas pipe cutter lpg gas pipe fittings bangalore lpg gas pipe installation bangalore lpg gas pipe price in bangladesh lpg gas pipe sizing australia lpg gas pipe where to buy lpg gas pipeline lpg gas pipeline colour code lpg gas pipeline connection lpg gas pipeline cost lpg gas pipeline customer care number lpg gas pipeline for home lpg gas pipeline for home price lpg gas pipeline in india lpg gas pipeline installation lpg gas pipeline installation ahmedabad lpg gas pipeline installation and service lpg gas pipeline installation in amritsar lpg gas pipeline installation in baroda lpg gas pipeline installation near me lpg gas pipeline installation services lpg gas pipeline material lpg gas pipeline online booking lpg gas pipeline price lpg gas regulator and pipe price plg bottling plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें