/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Login-vs-Sign-In.webp)
हाइलाइट्स
- लॉगिन और साइन इन का सही मतलब जानें
- डिजिटल दुनिया में इन शब्दों का महत्व
- साइन अप और साइन इन में बड़ा फर्क
Login vs Sign In Difference: डिजिटल युग में हम रोजाना कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो देखने और सुनने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन तकनीकी मायने अलग रखते हैं। इंटरनेट, मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन सर्विसेज की दुनिया में Log in और Sign in ऐसे ही दो शब्द हैं। अधिकतर लोग इन्हें एक ही मान लेते हैं, जबकि इन दोनों के बीच सूक्ष्म अंतर मौजूद है। इस अंतर को समझना जरूरी है ताकि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही और सुरक्षित इस्तेमाल कर सकें।
Login का मतलब क्या है
Login शब्द तकनीकी दुनिया में सबसे पहले इस्तेमाल हुआ था। इसका सीधा अर्थ है पहले से बने अकाउंट में प्रवेश करना। जब आप किसी वेबसाइट या ऐप पर यूजर ID और पासवर्ड डालते हैं, तो वह Login कहलाता है। यह प्रोसेस उस डेटा, जानकारी और सर्विस तक पहुंचने का तरीका है, जिसे आपने पहले से अपने अकाउंट में सेव किया हुआ है। उदाहरण के लिए Gmail, Facebook या Twitter पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड डालकर पहुंचना Login कहलाता है। तकनीकी शब्दावली में यह शब्द पारंपरिक माना जाता है और डेवलपर्स इसकी आदत से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं।
[caption id="attachment_908898" align="alignnone" width="1075"]
Facebook Login Page[/caption]
Sign in का मतलब क्या है
Sign in भी अकाउंट एक्सेस करने की प्रक्रिया को ही दर्शाता है, लेकिन यह शब्द ज्यादा यूजर फ्रेंडली माना जाता है। टेक कंपनियां, खासकर Google और Microsoft, अपने प्लेटफॉर्म पर Sign in शब्द का इस्तेमाल करती हैं ताकि यूजर को तकनीकी शब्दों से उलझना न पड़े। Sign in आसान और सरल शब्द है, जिसे सामान्य यूजर बेहतर तरीके से समझ पाता है। इसका काम Login जैसा ही है, फर्क सिर्फ भाषा और प्रस्तुति का है। कंपनियां इसे अपने इंटरफेस पर प्राथमिकता देती हैं ताकि उपयोगकर्ता को सहज अनुभव मिल सके।
[caption id="" align="alignnone" width="3396"]
Google Sign In Page[/caption]
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Flex Fuel Car: मारुति जल्द ही लॉन्च करने वाला है Flex-Fuel कार, जानें क्या है खास
Login और Sign in में तकनीकी फर्क
असल मायनों में Log in और Sign in का कार्य एक ही है, यानी अकाउंट तक पहुंचना। लेकिन तकनीकी तौर पर Login शब्द डेवलपर और सिस्टम एडमिन के लिए अधिक प्रचलित रहा है, जबकि Sign in शब्द सामान्य यूजर के लिए डिजाइन किया गया है। यही कारण है कि नई वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन Login की जगह Sign in का विकल्प देती हैं। यह बदलाव टेक इंडस्ट्री में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश का हिस्सा है।
Sign up का असली मतलब
Login और Sign in के अलावा Sign up शब्द का भी डिजिटल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसका अर्थ है नया अकाउंट बनाना। जब आप पहली बार किसी वेबसाइट या ऐप पर खुद को रजिस्टर करते हैं तो यह प्रक्रिया Sign up कहलाती है। इसमें नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी भरनी पड़ती है। एक बार Sign up करने के बाद ही यूजर Login या Sign in करके उस अकाउंट में प्रवेश कर सकता है। आसान शब्दों में कहें तो Sign up का अर्थ है नया अकाउंट बनाना और Sign in/Log in का अर्थ है पहले से बने अकाउंट तक पहुंचना।
[caption id="" align="alignnone" width="1086"]
Sign Up Button[/caption]
Jio Recharge Plans: जियो के 84 दिन वाले सस्ते प्लान, Netflix और Amazon Prime जैसे फायदे किफायती दाम पर, इतना मिलेगा डेटा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jio-recharge-plan-84-days.webp)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार यूजर्स को किफायती और आकर्षक प्लान्स ऑफर करने के लिए चर्चा में रहता है। कंपनी के 9th Anniversary Celebration Offer के तहत अब 84 दिन यानी करीब 3 महीने की वैलिडिटी वाले ऐसे प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Netflix, Amazon Prime, SonyLIV, Zee5 और Swiggy पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें