Advertisment

Knocking of Corona Third Web : इस शहर में फिर मिले कोरोना मरीज, संक्रमित महिला की मौत

Knocking of Corona Third Web : इस शहर में फिर मिले कोरोना मरीज, संक्रमित महिला की मौत knocking-of-corona-third-web-corona-patient-found-again-in-this-city-infected-woman-dies

author-image
Preeti Dwivedi
Knocking of Corona Third Web : इस शहर में फिर मिले कोरोना मरीज, संक्रमित महिला की मौत

इंदौर। कोरोना की संभावित Knocking of Corona Third Web तीसरी लहर के बीच अब धीरे—धीरे संक्रमितों का ग्राफ भी बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश में 17 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब सोमवार को इंदौर में सेना के अधिकारियों के लिए चलाए जा रहे बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट फॉर डिफेंस आफिसर) कर रहे दो अधिकारी और उनके पांच स्वजन विगत दो दिन में कोरोना पाजिटिव आए हैं। तो वहीं सोमवार को इंदौर के सिलिकान सिटी निवासी 66 वर्षीय महिला की कोविड से मौत हो गई।

Advertisment

जानकारों के अनुसार ये अधिकारी और उनके स्वजन महू के चिनार पार्क और राऊ के सिलिकान सिटी क्षेत्र के निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कोर्स के लिए ये आइआइएम परिसर में आया जाया करते थे। इतना ही नहीं इस कोर्स में करीब 60 अधिकारियों के शामिल होने की खबर है। जिसके बाद इंदौर में अब कोविड से मौत का आंकडा 1393 पर पहुंच गया है। सोमवार को 5236 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से तीन पाजिटिव मिले।

संक्रमित मिलने के बाद अब हो रही आनलाइन पढ़ाई
आपको बता दें कि बीते 2 दिनों में इंदौर जिले में 10 पाजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से 3 इंदौर के, 7 राऊ और महू के हैं। दो आर्मी अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब इस कोर्स में शामिल सभी लोगों को आनलाइन क्लास से पढ़ाया जा रहा है। जिला कोविड नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार की मानें तो यहां मिले 7 संक्रमित ए सिंप्टोमैटिक हैं। इन सभी को सावधानी रखते हुए महू के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आइआइएम प्रबंधन द्वारा इन अधिकारों को पढ़ाने वाले चार प्रोफेसरों की करवाई गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलर्ट मोड पर आकर संक्रमितों के घरों के आसपास रहने वाले परिवारों की सैंपलिंग करने की बात भी कही है।

hindi news madhya pradesh bansal mp news bansal news today topnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi MP news indore madhya pradesh news bansal mp news today Coronavirus Death in Indore Death from Coronavirus Indore Coronavirus News Indore Coronavirus Positive Indore Coronavirus Update इंदौर कोरोना वायरस अपडेट इंदौर में कोरोना से मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें