Advertisment

KKR vs RCB IPL 2023: कोलकाता में नाइट राइडर्स का जलवा, बेंगलुरु को बुरी तरह धोया

KKR vs RCB IPL 2023: कोलकाता में नाइट राइडर्स का जलवा, बेंगलुरु की बुरी तरह धोया KKR vs RCB IPL 2023: Knight Riders shine in Kolkata, Bengaluru badly washed

author-image
Bansal News
KKR vs RCB IPL 2023: कोलकाता में नाइट राइडर्स का जलवा, बेंगलुरु को बुरी तरह धोया

KKR vs RCB IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ, जहां नाइट राइडर्स ने आरसीबी को बुरी तरह से रौंद दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने शार्दुल ठाकुर और रिंकु सिंह की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 204 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु 123 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ नाइट राइडर्स ने मुकाबला 81 रन से जीत लिया। मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया था।

Advertisment

मैच का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 47 रन के स्कोर पर उसके 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। वेंकटेश अय्यर और फिर मंदीप सिंह लगातार गेंदों में आउट हो गए। हालांकि दो विकेट गिरने के बावजूद ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने धुआंधार बैटिंग जारी रखी। लेकिन कप्तान नीतीश राणा भी गुरबाज का साथ छोड़ गए।

[caption id="attachment_206771" align="alignnone" width="1250"]Rahmanullah Gurbaz रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते हुए।[/caption]

इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार फिफ्टी जड़ दी। हालांकि कर्ण शर्मा की गेंद पर वह आकाश दीप को कैच थमा बैठे। गुरबाज ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद वाली गेंद पर कर्ण शर्मा ने आंद्रे रसेल को भी चलता कर दिया, जिससे कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन हो गया।

Advertisment

शार्दुल के तूफान में उड़ी आरसीबी

[caption id="attachment_206768" align="alignnone" width="1334"]shardul thakur शार्दुल ठाकुर अपनी पारी के दौरान[/caption]

एक समय पर केकेआर की टीम 89 पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। यहां से शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने तूफानी बैटिंग करते हुए आरसीबी के होश उड़ा दिए। शार्दुल ने सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। आईपीएल 2023 में यह संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी रही। वहीं दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह ने भी अपना गियर बदला और कई धमाकेदार शॉट्स लगाए। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 103 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। जिस वजह से कोलकाता ने बेंगलुरु के सामने 205 रनों का  लक्ष्य रखा। शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए। जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे।

ताश के पत्तो की तरह बिखरी बेंगलुरु 

[caption id="attachment_206769" align="alignnone" width="1264"]virat kohli विराट कोहली को सुनील नारायण ने बोल्ड कर दिया[/caption]

Advertisment

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरूआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और डुप्लेसी ने 5 वें ओवर तक टीम का स्कोर 44 रन तक पहुंचा दिया था। तभी कोहली को नारायण ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो खिलाड़ी मैदान में आते रहे तो और फिर वापिस पवेलियन जाते रहे। कोहली के बाद डुप्लेसी, मेक्सवैल, ब्रेसवेल सभी सस्ते में पवेलियन लौटते गए और उधर आरसीबी को मझधार में छोड़ते चले गए। अंत में आकाश दीप ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन जीत तक टीम को पहुंचाना असंभव हो गया। बेंगलुरु की टीम पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। 17.4 ओवर में डुप्लेसी एंड कंपनी 123 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा डुप्लेसी ने 23 रन बनाए।

कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ति ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। जबकि सुयश शर्मा को 3 और नारायण को 2 विकेट हासिल हुआ।

shardul thakur kkr vs rcb KKR vs RCB IPL 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें