नई दिल्ली। अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है दरअसल कोलकाता नगर निगम ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नेटिफिकेश जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कम्युनिटी ऑर्गनिजर के पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी केएमसी की आधिकारिक वेबसाइट kmcgov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक यह नौकरी संविधा पर निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के तक चाहिए
चयन प्रक्रिया(Selection process)
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू से किया जाएगा। वहीं अभ्यार्थियों को प्रति माह 10 हजार रूपए सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले केएमसी की आधिकारिक वेबसाइट kmcgov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।