Kl Rahul Drop: लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल का अब टी20 इंटरनेशनल में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम दूर-दूर तक नहीं था और खबरों की मानें तो उनके नाम पर विचार तक नहीं किया गया। हाल में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के लिए भी 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल का शामिल करना तो दूर की बात है उन्हें चार अतिरिक्त खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया था।
ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या उनका टी20 करियर यहीं पर समाप्त हो जाएगा या फिर बड़ी टीमों के खिलाफ रोहित, विराट और जडेजा की अनुपस्थिति में वह एक बार फिर क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेलते दिखाई देंगे।
कभी कप्तानी की रेस में थे राहुल
कुछ वक्त पहले तक यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जाएगा, लेकिन अब उन्हें कप्तानी मिलनी तो छोड़ों उन्हें स्क्वाड तक में शामिल नहीं किया जा रहा है।
हालांकि, वह वनडे और टेस्ट टीम में एक अहम खिलाड़ी के रूप में जरूर शामिल किए जाते हैं, लेकिन भारतीय टीम की पंरपरा रही है कि सभी फॉर्मेंट की कप्तानी सिर्फ एक खिलाड़ी के पास ही रहती है।
ऐसे में अगर उनकी बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरों में उनकी टी20 में जगह नहीं बन रही है तो यह साफ है कि सेलेक्टर्स उन्हें भारतीय टीम के कप्तान के रूप में फिलहाल नहीं देख रहा है। हालांकि, कप्तानी की रेस में अभी हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं, साथ ही केएल राहुल भी आगे जाकर दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
2 साल से नहीं खेला कोई टी20 मैच
वनडे और टेस्ट में अपनी योग्यता साबित करने वाले केएल राहुल ने काफी लंबे समय से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेलते नजर आए थे, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद से वह दोबारा भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। बता दें कि केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था, वहीं, अब उन्हें उसी दौरे के लिए शामिल नहीं किया जा गया है।
शुभमन गिल होंगे जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी है। साथ ही रियान पराग, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया है। जबकि, टेस्ट में अपनी काबलियत का लोहा मनवा चुके ध्रुव जुरेल को भी इस बार टी20 टीम में स्थान दिया गया है।
अब यहां से देखना यह होगा कि युवाओं से सजी भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल किस तरह से संभालते हैं। यह सीरीज उनकी कप्तानी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। यह सीरीज तय करेगी कि उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी मिलेगी या नहीं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, हर्षित राणा और साई सुदर्शन।
ये भी पढ़ें- IPS Transfer in CG: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 सीनियर आईपीएस अफसरों को बनाया डीजी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें- Hathras Stampede: सत्संग के घायलों को नहीं मिला इलाज, क्या-क्या करता एक डॉक्टर, परिजन ने खुद दिया CPR