Advertisment

KL Rahul: ‘राहुल फिट है’, अजित अगरकर ने राहुल के खेलने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

KL Rahul: अगरकर ने राहुल की फिटनेस को लेकर संतोष जताया और कहा कि यह 31 वर्षीय खिलाड़ी उस मामूली चोट से उबर गया है...

author-image
Bansal News
KL Rahul: ‘राहुल फिट है’, अजित अगरकर ने राहुल के खेलने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

KL Rahul: मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने केएल राहुल को लेकर बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए मंगलवार को कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फिटनेस के सभी मापदंड हासिल कर लिए हैं और उनकी मौजूदगी से भारत की विश्वकप टीम को सर्वश्रेष्ठ संतुलन मिलता है।

Advertisment

राहुल ने भारत की तरफ से अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में चेन्नई में वनडे के रूप में खेला था। अगरकर ने राहुल की फिटनेस को लेकर संतोष जताया और कहा कि यह 31 वर्षीय खिलाड़ी उस मामूली चोट से उबर गया है जिसके कारण वह एशिया कप के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाया था।

‘राहुल के टीम में होने से हम खुश हैं’

अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा की उपस्थिति में विश्वकप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित करते हुए कहा, “केएल (राहुल) फिट है और हमारा मानना है कि उसकी मौजूदगी से हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सबसे अच्छा संतुलन मिलता है। केएल बेंगलुरु में शिविर का हिस्सा थे और वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहे थे।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी- एनसीए में) पिछले दो दिनों में दो मैच खेले। उसने 50 ओवर तक विकेटकीपिंग की और लगभग 50 ओवर तक ही बल्लेबाजी की, इसलिए उसके टीम में होने से हम खुश हैं।’’

Advertisment

दो बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों से टीम को मजबूती मिलेगी

इससे पहले राहुल को भारत की एशिया कप की टीम में शामिल किया गया था लेकिन नई चोट के कारण वह लीग चरण के मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस बीच उन्होंने एनसीए में अपनी फिटनेस सुधारने पर ध्यान दिया।

ईशान किशन को भी विश्वकप की टीम में चुना गया है और अगरकर ने कहा कि दो बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों के होने से टीम को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए अच्छा सरदर्द है। किशन ने हालही में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टॉप क्रम में अच्छा खेलता है। राहुल का वनडे में रिकॉर्ड बेहतरीन है। हमारे पास विकेटकीपर बल्लेबाज के दो बहुत अच्छे विकल्प हैं।”

Advertisment

खिलाड़ी का चयन फॉर्म और विरोधी टीम पर निर्भर

किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में अर्धशतक जड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन राहुल और किशन दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करने की संभावनाओं पर निश्चित तौर पर विचार करेगा लेकिन यह फैसला विरोधी टीम, परिस्थितियों और फिटनेस स्तर को देखकर किया जाएगा।

भारतीय कप्तान ने कहा, “सभी तरह की संभावनाएं होंगी। प्रत्येक खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा। खिलाड़ी का चयन फॉर्म और विरोधी टीम पर निर्भर करेगा। रन कैसे बनाने हैं यह इस पर भी निर्भर करेगा।”

Advertisment

उन्होंने कहा,‘‘किशन ने एशिया कप के पहले मैच में शानदार पारी खेली। उसने विषम परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए यह फिटनेस और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।’’

ये भी पढ़ें: 

ग्राहकों की Unclaimed Deposit लौटाने को लेकर गंभीर सरकार, वित्त मंत्री ने दिया ये आदेश

5th September Teachers Day: शिक्षा दिवस पर मिलिए पराग दिवान से गरीब बच्चों को दे रहे मुफ्त 

Paytm Card Soundbox Launched: पेटीएम ने लॉन्च किया कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स, जानिए किसे होगा फायदा

Sharad Pawar: ‘अधिकार किसी को नहीं’, देश का नाम बदलने पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

Indian Rapper Singapore: सिंगापुर में भारतीय मूल के ‘रैपर’ को मिली सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

asia cup 2023, world cup 2023, icc world cup 2023, indian cricket team, indian squad, kl rahul, ajit agarkar, rohit sharma, india

india indian cricket team KL Rahul Rohit Sharma world cup 2023 asia cup 2023 icc world cup 2023 Ajit Agarkar indian squad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें