Advertisment

KL Rahul: ‘मैं दोनों भूमिकाओं के लिए...’, राहुल ने मैच जीतने के बाद दिया बड़ा स्टेटमेंट

KL Rahul: चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर केएल राहुल ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम के अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद थी...

author-image
Bansal News
KL Rahul: ‘मैं दोनों भूमिकाओं के लिए...’, राहुल ने मैच जीतने के बाद दिया बड़ा स्टेटमेंट

KL Rahul: चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर केएल राहुल ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम के अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद थी तथा वह बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिकाओं को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।

Advertisment

मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं’

राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मैच में वापसी की और नाबाद 111 रन बनाए। यह मार्च के बाद भारत की तरफ से उनका पहला मैच था। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर का जिम्मा भी संभाला। श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में भी उन्होंने दोनों भूमिकाएं बखूबी निभाई।

राहुल ने भारत की श्रीलंका के खिलाफ 41 रन की जीत के बाद कहा, “मैं पिछले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से खुश हूं। शुरू में मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन कुछ गेंदों का सामना करने के बाद मैं अच्छा महसूस करने लगा था।”

राहुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौरान कड़ी मेहनत की थी जिससे उन्हें सफल वापसी करने में मदद मिली।

Advertisment

‘मुझे मेरी भूमिकाओं के बारे में बता दिया था’

उन्होंने कहा, “मैं सोच रहा था कि मुझे अंतिम 11 में जगह मिल जाएगी और मैंने उसी तरह से तैयारी की थी। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं टीम की तरफ से अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभा सकता हूं।”

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को टीम प्रबंधन ने स्पष्ट तौर पर बता दिया था कि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी होगी।

राहुल ने कहा, “टीम प्रबंधन ने मुझे मेरी भूमिकाओं के बारे में बता दिया था कि मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी और विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी होगी।’’ राहुल ने कहा कि टीम प्रबंधन के स्पष्ट संदेश के बाद उन्होंने NCA में विकेटकीपिंग का भी पर्याप्त अभ्यास किया था।

Advertisment

‘दोनों भूमिकाओं को अच्छी तरह निभाता रहूंगा’

उन्होंने कहा, “मैं पिछले दो वर्षों से विकेटकीपर की भूमिका निभा रहा हूं। इसलिए मेरे लिए यह नई चीज नहीं है। मैंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग शुरू की थी जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे।

एनसीए में कोच के साथ मैंने अपनी विकेटकीपिंग पर भी काम किया था। उम्मीद है कि मैं अपनी दोनों भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभाता रहूंगा।’’

ये भी पढ़ें: 

Salaar Release Postponed: 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म, मेकर्स ने किया अनाउंसमेंट

Advertisment

‘PTI’ के दिग्गज पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन, भारत की आजादी सहित कई महत्पूर्ण घटनाओं को किया था कवर

Shardiya Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, नवमी-द​शहरा एक साथ, यहां देखें स्थापना का सही मुहूर्त

ऐसी बरसी जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा, जहां हाथी की स्मृति में मनाई जाती है बरसी, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News: कांग्रेस का प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलन शूरू, बिलासपुर में मालगाड़ी को रोका

asia cup 2023, ind vs sl, india vs sri lanka, world cup 2023, kl rahul, ind vs pak, ind vs ban, india vs bangladesh, nca, indian cricket team, cricket news 

indian cricket team cricket news KL Rahul India vs Sri Lanka ind vs sl IND vs PAK world cup 2023 asia cup 2023 Ind vs Ban india vs bangladesh NCA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें