KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल और फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी जहां पर 23 जनवरी को होने वाली है वहीं पर शादी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है। यहां पर कपल अपनी शादी साधारण रखना चाहते है तो वहीं पर शादी का वेन्यू खंडाला होगा।
खंडाला का जश्न बंगला रहेगा वेन्यू
आपको बताते चलें कि, खंडाला का जश्न बंगला किसी शानदार दिखने वाले रिजॉर्ट से कम नहीं है जिस हवेली में बहुत सारे फूल और पौधें नजर आएगे तो वहीं पर इस हवेली के अंदर एक संकरी नहर बहती है. बहुत से लोगों को लगता है कि यही वह जगह है। शादी के दौरान बाहरी उत्सव होने की संभावना है. स्विमिंग पूल के पास एक क्विंट कॉर्नर है जो महिलाओं के लिए उपयुक्त जगह है और 21 जनवरी को संगीत सेरेमनी यहीं पर होगी. राहुल और अथिया की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे।
दक्षिण भारतीय होगी शादी
आपको बताते चलें कि, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि, केएल और अथिया अपनी शादी को सरल और साधारण रखना चाह रहे है। यह उनकी इच्छा है और माता-पिता के रूप में मैं केवल उनके लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं. इस स्टार कपल की शादी दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि अमी पटेल ने अथिया के लिए शादी की ड्रेस डिजाइन की है।