/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KL-Rahul-Athiya-Shetty-daughter-ipl-Delhi-Capitals.webp)
हाइलाइट्स
केएल राहुल पिता बने
पत्नी अथिया ने बेटी को दिया जन्म
IPL में LSG के खिलाफ नहीं खेले केएल राहुल
KL Rahul Athiya Shetty daughter: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फैंस को गुड न्यूज दी है। आपको बता दें कि केएल राहुल IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम में हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से इसलिए ब्रेक लिया था क्योंकि वे इस खास मौके पर अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते थे।
[caption id="attachment_782661" align="alignnone" width="555"]
केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी का इंस्टाग्राम पोस्ट[/caption]
निजी कारण से घर लौटे थे केएल राहुल
IPL में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है। केएल राहुल ने इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। वे निजी कारणों का हवाला देकर घर लौट गए थे। मैच के दौरान ही केएल राहुल के पिता बनने की गुड न्यूज आई। केएल राहुल ने शनिवार शाम तक टीम के साथ प्रैक्टिस की थी। वे रविवार को घर लौट गए थे।
पिछली बार LSG के कप्तान थे अब दिल्ली में राहुल
https://twitter.com/KLRlifeline/status/1904146121842373064
केएल राहुल पिछले IPL सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान थे। इस बार वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। पिता बनने की वजह से वे IPL के पहले मैच में नजर नहीं आए, लेकिन जल्द ही टीम से जुड़ेंगे और दिल्ली की जर्सी में नजर आएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें