Advertisment

T20 World Cup 2024 का गजब संयोग: IPL फाइनल खेलने वाली टीमों में से एक भी खिलाड़ी इंडिया टीम में नहीं, आज आईपीएल फाइनल

KKR vs SRH IPL 2024 Final:T20 World Cup 2024 का गजब संयोग, IPL फाइनल खेलने वाली टीमों में से एक भी खिलाड़ी इंडिया टीम में नहीं

author-image
BP Shrivastava
T20 World Cup 2024 का गजब संयोग: IPL फाइनल खेलने वाली टीमों में से एक भी खिलाड़ी इंडिया टीम में नहीं, आज आईपीएल फाइनल

हाइलाइट्स

  • आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज 
  • चेन्नई में हैदराबाद और कोलकाता आमने-सामने होंगे
  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए अधिकांश प्लेयर रवाना
Advertisment

KKR vs SRH IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला (IPL Final & T20 World Cup 2024) जाएगा।

फाइनल मैच में बन रहा ये संयोग

publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के फाइनल में पहुंचने के साथ ही एक संयोग बना है।

Advertisment

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में पहुंचने वाली दोनों टीमों से एक भी प्लेयर भारत की टी20 विश्व कप (2024) टीम में नहीं है।

सिर्फ केकेआर के रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया है, हालांकि रिंकू भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल नहीं (IPL Final & T20 World Cup 2024) हैं।

इन टीमों से कोई प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं

publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम में से एक भी प्लेयर को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।

Advertisment

ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। यह भी कह सकते हैं कि आईपीएल की चार टीमों से कोई दिग्गज भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम (15 सदस्यीय ) में जगह नहीं बना पाया।

राजस्थान के तीन और आरसीबी के दो प्लेयर टीम में

दूसरे क्वालिफायर में हार कर बाहर होने वाली राजस्थान रॉयल्स के तीन (संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल ) भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं।

इसके अलावा एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर बाहर होने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी दो प्लेयर विराट कोहली और मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप टीम में हैं।

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप और भारतीय टीम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं।

मुंबई आखिरी स्थान पर रहने के चलते पहले ही बाहर हो चुकी थी। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं।

सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी। वहीं, अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) के अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत (तीनों दिल्ली कैपिटल्स) जैसे स्टार भी प्लेऑफ मैच नहीं खेल पाए,

Advertisment

लेकिन ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल (IPL Final & T20 World Cup 2024) हैं। राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की कहानी ऊपर बता चुके हैं।

टीम इंडिया के अधिकांश प्लेयर रवाना

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी दो बैच में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना हो रहे हैं।

अधिकांश भारतीय क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिए 25 मई को मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके हैं। जबकि कुछ खिलाड़ी 27 मई को यूएसए के लिए रवाना होंगे।

Advertisment

वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबला 9 जून को

publive-image

अमेरिका में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।

भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे। भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी।

वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा। जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी।

भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान),

रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए

ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

ये खबर भी पढ़ेंराजकोट के गेमिंग जोन में आग से 24 की मौत: 10 लोगों को रेस्क्यू किया, झुलसने से शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास

2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना

3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस

4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क

5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना

6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस

7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास

8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना

10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस

11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस

13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना

15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास

16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क

17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस

18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना

19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा

21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क

22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा

24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा

25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क

26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद

27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा

28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट

29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद

30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा

31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद

33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा

35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया

36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा

37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया

39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद

40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया

41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा

42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया

43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस

44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया

46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस

47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा

48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट

49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस

50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा

51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया

52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट

53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना

54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद

55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
(शेड्यूल अमेरिकी समयानुसार)

(IPL Final & T20 World Cup 2024)

Advertisment
चैनल से जुड़ें