Advertisment

KKR vs RCB IPL 2025: कोहली की धुआंधार बल्लेबाजी और क्रुणाल के फिरकी से जीती आरसीबी, केकेआर की पहले मैच में हार

KKR vs RCB IPL 2025 Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore: IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए पहले मैच में RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। जानें इस मैच के सभी अपडेट्स और टीमों की प्लेइंग इलेवन।

author-image
Shashank Kumar
KKR vs RCB Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore IPL 2025

KKR vs RCB Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore IPL 2025

KKR vs RCB Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore (कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) Today Cricket Match, IPL 2025 Updates: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज आज से हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।

Advertisment

इसके बाद, केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, आरसीबी की टीम ने महज 16.2 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 59 रन और लियाम 5 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई, जबकि फिल साल्ट ने 56 रन बनाए।

RCB ने की धमाकेदार शुरुआत

[caption id="attachment_781432" align="alignnone" width="1097"]KKR vs RCB IPL 2025 Virat Kohli KKR vs RCB IPL 2025: Virat Kohli ने लगाई शानदार फिफ्टी[/caption]

IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी हुई। फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह आउट हो गए।

Advertisment

फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद देवदत्त पडिकल 10 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना सके। फिर कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। विराट कोहली ने 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। आरसीबी ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स का बल्लेबाजी प्रदर्शन

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए। उनके साथ, सुनील नरेन ने 26 गेंदों में 44 रन की अहम पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहाणे और नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रन की साझेदारी हुई।

केकेआर के अन्य बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

[caption id="attachment_781435" align="alignnone" width="1199"]KKR vs RCB IPL 2025 Kolkata Knight Riders KKR vs RCB IPL 2025 Kolkata Knight Riders[/caption]

Advertisment

सुनील नरेन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 7 गेंदों में 6 रन बनाए, रिंकू सिंह 10 गेंदों में 12 रन ही बना सके। आंद्रे रसेल 4 रन बनाकर सुयश शर्मा के हाथों पवेलियन लौट गए।

आरसीबी के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने भी शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने कोलकाता के 174 रन के लक्ष्य को आराम से चेज किया और मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें:  IPL Live Streaming 2025 Free: अब फ्री में देखें आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग, मैच शुरू होने से पहले जान लें ये शानदार तरीका

Advertisment

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

ये भी पढ़ें:  Virat Kohli Viral Video: शाहरुख खान के साथ झूमे विराट कोहली, बादशाह और किंग ने दिया एक-दूसरे को टक्कर, देखें वीडियो

IPL Latest News kkr vs rcb IPL 2025 IPL 2025 cricket Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore IPL match updates KKR vs RCB live score IPL 2025 first match RCB victory Virat Kohli 59 runs RCB vs KKR highlights IPL 2025 first match result KKR playing XI RCB playing XI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें