KKR vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 Match 39, Kolkata Knight Rider vs Gujarat Titans Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
जहां एक ओर गुजरात टाइटंस ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल की है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छठवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच में जीत जरूरी हो गई है।
शानदार फॉर्म में गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में जोस बटलर के 97 रनों की तूफानी पारी और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को हराकर न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि नंबर वन की कुर्सी भी छीन ली। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और अब उनकी कोशिश होगी कि केकेआर को उसी के होम ग्राउंड पर हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।
केकेआर की हालत नाज़ुक
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। महज 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 95 रन ही बना सकी और 16 रन से मुकाबला हार गई।
बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह बिखर गया और रहाणे की टीम को लगातार विकेट गंवाने की कीमत चुकानी पड़ी। इस हार ने केकेआर को बड़े सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि क्या ईडन गार्डन्स की होम सपोर्ट टीम को इस मुश्किल से बाहर निकाल पाएगी या नहीं।
हेड-टू-हेड में गुजरात को बढ़त
आईपीएल इतिहास में अब तक KKR और GT के बीच तीन मुकाबले हुए हैं जिसमें से गुजरात ने दो बार बाज़ी मारी है, जबकि केकेआर सिर्फ एक बार जीत पाई है। अब जब कोलकाता अपनी होम ग्राउंड पर खेल रही है, तो टीम इस आंकड़े को बदलना चाहेगी। वहीं गुजरात की नजरें अपनी लय बरकरार रखने पर होंगी।
KKR vs GT संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे
इम्पैक्ट प्लेयर – वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस (GT): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर – प्रसीद कृष्णा
Dream11 Prediction: यूज़र्स के लिए बड़ा मौक़ा, जानिए किसे दें टीम में जगह
इस मुकाबले में फैंटेसी क्रिकेट खेलने वाले दर्शकों की निगाहें Dream11 टीम पर होंगी। शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, सुनील नारायण और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज अहम रोल निभा सकते हैं। गिल को कप्तान और सुनील नारायण को उपकप्तान बनाना फैंटेसी पॉइंट्स के लिहाज़ से फायदे का सौदा हो सकता है।
KKR vs GT Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
सोमवार यानी 21 अप्रैल को खेले जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for KKR vs GT Dream11 Prediction
Small League Team for KKR vs GT Dream11 Prediction
प्लेऑफ की तस्वीर होगी और भी रोचक
IPL 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, हर मैच प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बना रहा है। एक ओर GT टॉप पोजीशन बनाए रखने उतरेगी तो वहीं केकेआर के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ से कम नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैदान पर बाज़ी मारती है और पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को मज़बूत बनाती है।
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में 5 विकेट से हराया, बारिश की वजह से 14 ओवर का हुआ मैच
ये भी पढ़ें: MI vs CSK IPL 2025: MS धोनी और रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे तक, आज बनेंगे ये बड़े रिकॉर्ड!