/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KKR-vs-CSK-Dream11-Prediction-IPL-2025-Kolkata-Knight-Riders-vs-Chennai-Super-Kings-Match-57-Playing-11.webp)
KKR vs CSK Dream11 Prediction IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Match 57 Playing 11
KKR vs CSK Dream11 Prediction IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Match 57: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
चेन्नई की टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं केकेआर के लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। अगर कोलकाता जीतती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, वरना उसकी राह मुश्किल हो जाएगी।
[caption id="attachment_810707" align="alignnone" width="1070"]
चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर[/caption]
प्लेऑफ की जंग में अहम मुकाबला
कोलकाता ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर अपने अभियान को ज़िंदा रखा है। फिलहाल केकेआर अंकतालिका में 10 मैचों में 5 जीत के साथ छठे स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला सिर्फ सम्मान बचाने का है। 11 में से सिर्फ 3 जीत के साथ एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दो रन से हारने के बाद चेन्नई का अभियान औपचारिक तौर पर खत्म हो गया।
हेड-टू-हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी
अब तक आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से चेन्नई ने 19 और कोलकाता ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। हालांकि इस बार ईडन गार्डन की घरेलू परिस्थितियों का फायदा केकेआर को मिल सकता है। कोलकाता ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और अच्छी लय में दिख रही है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को पकड़ मिलती है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड रन बनाने में मदद करेंगे, लेकिन दूसरी पारी में धीमा विकेट बल्लेबाजी को चुनौतीपूर्ण बना सकता है।
[caption id="attachment_810706" align="alignnone" width="1132"]
धोनी और अजिंक्य रहाणे[/caption]
कैसा रहेगा मौसम? : कोलकाता में बुधवार की शाम मौसम साफ रहेगा। तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और आर्द्रता लगभग 67 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।
ड्रीम11 के लिए बेस्ट टीम और कप्तानी विकल्प
इस मुकाबले के लिए ड्रीम11 टीम (KKR vs CSK Dream11 Prediction) बनाते समय सुनील नरेन और रवींद्र जडेजा को कप्तान और उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है। दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलट सकते हैं। इनके अलावा आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, गुरबाज, खलील अहमद और नूर अहमद भी अच्छे पिक्स साबित हो सकते हैं।
KKR vs CSK Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
बुधवार यानी 07 मई को खेले जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for KKR vs CSK Dream11 Prediction
[caption id="attachment_810705" align="alignnone" width="1102"]
Grand League Team for KKR vs CSK Dream11 Prediction[/caption]
Small League Team for KKR vs CSK Dream11 Prediction
[caption id="attachment_810704" align="alignnone" width="1203"]
Small League Team for KKR vs CSK Dream11 Prediction[/caption]
कौन जीतेगा ये रोमांचक मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स भले ही 5 बार की चैंपियन हो, लेकिन इस सीजन उनकी फॉर्म डांवाडोल रही है। वहीं केकेआर की टीम जीत की लय में लौट चुकी है और घर में खेलने का फायदा भी उनके पक्ष में है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों और फैंस की उम्मीदें कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत पर टिकी हैं।
अगर आप ड्रीम11 पर अपनी टीम बना रहे हैं, तो इस रिपोर्ट की जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। मैच की पिच, खिलाड़ियों की फॉर्म और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए आप एक बेहतरीन टीम बना सकते हैं और मुकाबले का पूरा आनंद उठा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MI-vs-GT-Dream11-Prediction-IPL-2025-Mumbai-Indians-MI-and-Gujarat-Titans-GT-Match-55-Playing-11.webp)
चैनल से जुड़ें