Advertisment

KKR IN Jason Roy : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की KKR में एंट्री ! क्या खेल पाएगें घरेलू मैच

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट और बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हसन के हटने के बाद टीम को मजबूती देने के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शामिल किया है।

author-image
Bansal News
KKR IN Jason Roy :  इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की KKR में एंट्री ! क्या खेल पाएगें घरेलू मैच

कोलकाता।  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट और बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हसन के हटने के बाद टीम को मजबूती देने के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शामिल किया है।

Advertisment

केकेआर ने कही बात

केकेआर ने हालांकि यह नहीं बताया कि रॉय गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने घरेलू मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। रॉय के अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की जगह लेने की संभावना है जिन्होंने टीम के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 22 रन जुटाये थे। दो बार की आईपीएल चैम्पियन को अय्यर के पीठ की चोट के कारण पूरे सत्र के लिए बाहर होने से करारा झटका लगा था जबकि शाकिब ने व्यक्तिगत और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर हटने का फैसला किया।

Image

जानिए कितना था जेसन रॉय का प्राइस

केकेआर ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने टाटा आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के जेसन रॉय से 2.8 करोड़ रूपये में करार किया है जिनका ‘बेस प्राइस’ 1.5 करोड़ रूपये है। ’’ रॉय आईपीएल के 2017 चरण में पहली बार इस टी20 लीग में गुजरात लायंस के लिए और अंतिम बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सत्र में खेले थे। रॉय ने 2021 में पांच मैच खेले थे जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाये थे। इंग्लैंड के लिए यह 32 साल का खिलाड़ी 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है।

ipl 2023 jason roy ipl 2023 jason roy kkr jason jason roy jason roy 2023 jason roy batting jason roy batting psl jason roy batting today jason roy best video jason roy century jason roy entry in kkr jason roy in kkr jason roy in psl 8 jason roy ipl jason roy kkr jason roy kkr 2023 jason roy psl jason roy replace shakib al hasan jason roy sixes jason roy to kkr jason roy videos jason roy vs sri lanka kkr buy jason roy kkr sign jason roy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें