Advertisment

IPL 2023: KKR ने चुना नया कप्तान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

IPL 2023: KKR ने चुना नया कप्तान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी IPL 2023: KKR elected new captain, know who got the responsibility

author-image
Bansal News
IPL 2023: KKR ने चुना नया कप्तान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगाज से पहले अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। KKR ने 2023 सीजन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को सौंपी है।

Advertisment

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी से जूझ रहे है। माना जा रहा है कि उनकी पीठ की सर्जरी भी हो सकती है। जिस वजह से आईपीएल के इस सीजन के साथ उनके विश्व कप में खेलने की संभावना बिल्कुल न के बराबर है।

केकेआर ने एक बयान में कहा, "...नीतीश राणा श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जबकि हमें उम्मीद है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने राज्य का नेतृत्व करने वाले राणा और 2018 से केकेआर की टीम से जुड़े खिताब जीताने में अहम साबित होगा। " बताते चलें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ दिल्ली की कप्तानी की है।

publive-image

बता दें कि 29 वर्षीय मध्य क्रम के बल्लेबाज राणा को केकेआर ने 2018 सीज़न से पहले खरीदा था और तब से वह इस फ्रैंचाइज़ी के साथ है। राणा ने केकेआर के लिए 74 मैचों में 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं। केकेआर की टीम आईपीएल 2023 की शुरूआत 1 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Advertisment
KKR Kolkata Knight Riders Shreyas Iyer IPL 2023 kolkata knight riders captain Kolkata Knight Riders new captain kolkata knight riders players new KKR captain Nitish Rana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें