Advertisment

KKR captain Nitiesh Rana Fine: कप्तान राणा को भुगतना पड़ा 12 लाख का जुर्माना, क्या हो गई गलती

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले मैच में जुर्माना लगा है।

author-image
Bansal News
KKR captain Nitiesh Rana Fine: कप्तान राणा को भुगतना पड़ा 12 लाख का जुर्माना, क्या हो गई गलती

नई दिल्ली।  KKR captain Nitiesh Rana Fine कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है ।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

लीग ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में यह केकेआर का पहला अपराध था लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । केकेआर ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके की मदद से पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं ।

fine KKR punjab kings Captain Nitish Rana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें