रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के ठीक पहले विधायकों के परफॉरमेंस सीएम के बयान ने सियासत गर्मा दी है। सीएम के विधायकों के परफॉरमेंस को बेहतर बताने के बाद बीजेपी और कांग्रेस चुनौती की सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस ने कहा अगर बीजेपी में साहस तो अपने 13 विधायकों को टिकट दे कर दिखाए।
विधायकों की टिकट सुरक्षित नहीं
दरअसल कांग्रेस और बीजेपी के बीचे टिकिट को लेकर छिड़ी जुबानी जंग बताती है कि पार्टी चाहे कोई भी हो विधायकों की टिकट सुरक्षित नहीं है क्योंकि दोनों ही दल मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को उतारने की तैयारी में है।
कांग्रेस का क्या है टिकट का फॉर्मूला?
कांग्रेस ने इसके लिए सर्वे का सहारा भी लिया है। जिसके तहत बड़े पैमाने पर टिकट काटने का लाभ पार्टी को मिला है। माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों का भरोसा इस बार नए चेहरों पर होगा। यही वजह है कि टिकट वितरम शुरु होने के पहले ही। बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी शुरु कर दी है।
एक दूसरे को घेर रही बीजेपी-कांग्रेस
बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को चुनौतियों के माध्यम से ये बताने की कोशिश कर रहे है कि उनकी विधायकों के खिलाफ नाराजगी है। ऐसे में अगर कमजोर परफॉरमेंस वाले विधायकों को फिर से टिकट मिली तो दूसरे का लाभ होना भी तय है।
क्या गुजरात फॉर्मूला से जीतेगी बीजेपी?
इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे के सिटिंग एमएलए को फिर टिकट देने का दांव भी खेल रहे है।
ये भी पढ़ें:
ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री
MP Weather Update: अगले 24 घंटे में 13 जिलों में होगी भारी बारिश! गरज-चमक के साथ Yellow Alert जारी
Weather Update: छत्तीसगढ़ में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अर्लट
Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन