Advertisment

Viral Stunt Video: बाइक चलाती लड़कियों का Kiss करते हुए स्टंट वायरल, पहले शायद ही देखा होगा ऐसा सीन

इन दिनों ऐसा ही एक नया वीडियो वायरल हुआ हैं. इस वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि दो लड़कियां.

author-image
Lokesh Rajput
Viral Stunt Video: बाइक चलाती लड़कियों का Kiss करते हुए स्टंट वायरल, पहले शायद ही देखा होगा ऐसा सीन

Viral Stunt Video: बाइक पर स्टंट के कई वीडियो आपने देंखे होंगे. कुछ वीडियो तो इतने ख़तरनाक होते है कि जिसमें लोग अपनी जान तक जोखिम में डालते नजर आते हैं. बाइक पर स्टंट के दौरान रोमांस के कई वीडियो भी अब तक वायरल हो चुके हैं. इन दिनों ऐसा ही एक नया वीडियो वायरल हुआ हैं.

Advertisment

इस वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि दो लड़कियां एक बाइक को सड़क पर दौड़ाते हुए बिना डरे रोमांटिक अंदाज में स्टंट करती हुई नज़र आ रही हैं. आपने बाइक पर दो लड़कियों को रोमांटिक स्टंट करते पहले कभी नहीं देखा होगा.

पहले भी इस तरह के रोमांटिक स्टंट वीडियो वायरल तो हुए हैं पर उसमें लड़कों को बाइक चलाते और लड़कियों को पेट्रोल की टंकी के ऊपर बैठे ही देखा गया है. लेकिन इस हैरान कर देने वाले वीडियो ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं.

देंखे वायरल वीडियो:

https://www.instagram.com/reel/CralqF5h1a-/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment

बाइक पर स्टंट का वीडियो वायरल

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि दोनों लड़कियां नॉर्मल कपड़े में नजर आ रही है. इस दौरान एक लड़की को बाइक चलाते, तो वहीं दूसरी लड़की को पेट्रोल की टंकी पर बैठे देखा गया हैं. इस दौरान दोनों किस करते हुए रोमांटिक स्टंट करती हुई नज़र आई. इसके बाद उन्हें बाइक पर ही गले मिलते देखा गया.

इसमें सबसे ख़ास बात तो यह हैं कि इस स्टंट के दौरान सड़क पर बाइक उनके कंट्रोल से बाहर नहीं गई. दोनों ही लड़कियां विंदास होकर बाइक पर रोमांटिक स्टंट करती रहीं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर (stars_of_jharkhand) नामक अकाउंट से शेयर किया गया हैं.

इस वीडियो पर अब तक करीब 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. अब यूजर्स कमेंट के जरिये अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कोई तो इनके ऊपर चालन करों या सिर्फ लड़कों का ही कटेगा. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, देश संकट में हैं भाई. फिलहाल, इस तरह के ओर भी कई ज़ोरदार कमेंट सामने आये हैं. युवाओं के बीच ये वीडियो काफी सुर्खियों बटोर रहा हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Viral Story: दूल्हा बनने से पहले ट्रेन के अंदर दोस्तों को दी प्री-वेडिंग पार्टी, खिलाएं कई शानदार व्यंजन

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Viral Video 2023 Viral 2023 Stunt Video Viral Stunt Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें