Kisse Kahaniyaan: माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र हैं भगवान गणेश, जिन्हें माता-पिता और देवताओं के द्वारा प्रथम पूज्य होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया. कथाओं में ऐसा उल्लेख है कि भगवान गणेश का जन्म माता पार्वती के उबटन से हुआ, और भगवान शिव द्वारा उन्हें गज का सर लगाया गया. जिससे उन्हें यह रूप मिला. इसलिए भगवान गणेश को गजानन भी कहा जाता है.
भगवान गणेश की कथाओं का वर्णन अनेक ग्रंथों में मिलता है.
तो आज हम आपको भगवान गणेश से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक कथाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
पाताल लोक के राजा गणेश
आपने भी भगवान गणेश से जुड़ी कई कथाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि भगवान गणेश पाताल लोक के राजा भी हैं. कथा के अनुसार एक बार गणपति ऋषि मुनियों के पुत्रों के साथ पाराशर ऋषि के आश्रम में खेल रहे थे. तभी वहां कुछ नाग कन्याएं आ गई. नाग कन्याएं गणेश को आग्रह पूर्वक अपने लोक लेकर जाने लगीं. भगवान गणेश भी उनका आग्रह ठुकरा नहीं पाए, और उनके साथ चले गए. नाग लोक पहुंचने पर नागकन्याओं ने उनका हर तरह से स्वागत सत्कार किया.
तभी वहां नागराज वासुकी ने भगवान गणेश को देखा और उपहास के भाव से भगवान गणेश से बातें करने लगे और उनके रूप का वर्णन उन्हीं के सामने करने लगे. भगवान गणेश को क्रोध आ गया, उन्होंने वासुकी के फन पर पैर रख दिया और उनके मुकुट को भी स्वयं पहन लिया. वासुकी की दुर्दशा देखकर उनके बड़े भाई शेषनाग भी वहां आ गए. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा किसने मेरे भाई के साथ इस तरह का व्यवहार किया है. जब भगवान गणेश शेषनाग के सामने आए तो वे उन्हें पहचान गए और उनका अभिवादन करने लगे और उन्हें नाग लोक यानी पाताल का राजा घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज
Kisse Kahaniyaan, भगवान गणेश, पाताल लोक, राजा, रोचक कहानी