Advertisment

Kisse Kahaniyaan: जानिए भगवान गणेश के पाताल लोक के राजा बनने के पीछे की रोचक कहानी

Kisse Kahaniyaan: भगवान गणेश का जन्म माता पार्वती के उबटन से हुआ, और भगवान शिव द्वारा उन्हें गज का सर लगाया गया.

author-image
Bansal news
Kisse Kahaniyaan: जानिए भगवान गणेश के पाताल लोक के राजा बनने के पीछे की रोचक कहानी

Kisse Kahaniyaan: माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र हैं भगवान गणेश, जिन्हें माता-पिता और देवताओं के द्वारा प्रथम पूज्य होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया. कथाओं में ऐसा उल्लेख है कि भगवान गणेश का जन्म माता पार्वती के उबटन से हुआ, और भगवान शिव द्वारा उन्हें गज का सर लगाया गया. जिससे उन्हें यह रूप मिला. इसलिए भगवान गणेश को गजानन भी कहा जाता है.

Advertisment

भगवान गणेश की कथाओं का वर्णन अनेक ग्रंथों में मिलता है.

तो आज हम आपको भगवान गणेश से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक कथाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

पाताल लोक के राजा गणेश

आपने भी भगवान गणेश से जुड़ी कई कथाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि भगवान गणेश पाताल लोक के राजा भी हैं. कथा के अनुसार एक बार गणपति ऋषि मुनियों के पुत्रों के साथ पाराशर ऋषि के आश्रम में खेल रहे थे. तभी वहां कुछ नाग कन्याएं आ गई. नाग कन्याएं गणेश को आग्रह पूर्वक अपने लोक लेकर जाने लगीं. भगवान गणेश भी उनका आग्रह ठुकरा नहीं पाए, और उनके साथ चले गए. नाग लोक पहुंचने पर नागकन्याओं ने उनका हर तरह से स्वागत सत्कार किया.

तभी वहां नागराज वासुकी ने भगवान गणेश को देखा और उपहास के भाव से भगवान गणेश से बातें करने लगे और उनके रूप का वर्णन उन्हीं के सामने करने लगे. भगवान गणेश को क्रोध आ गया, उन्होंने वासुकी के फन पर पैर रख दिया और उनके मुकुट को भी स्वयं पहन लिया. वासुकी की दुर्दशा देखकर उनके बड़े भाई शेषनाग भी वहां आ गए. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा किसने मेरे भाई के साथ इस तरह का व्यवहार किया है. जब भगवान गणेश शेषनाग के सामने आए तो वे उन्हें पहचान गए और उनका अभिवादन करने लगे और उन्हें नाग लोक यानी पाताल का राजा घोषित कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें

12th Fail BO Collection: हार मानने को तैयार नहीं विक्रांत की फिल्म, दुनियाभर में किया 26.6 करोड़ का बिजनेस

CG Election Live Update: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान दर्ज, मतदान केंद्रों पर बढ़ी वोटर्स की भीड़

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज

Advertisment

Bigg Boss 17: ऐश्वर्या ने नील भट्ट की कर डाली बेइज्जती, एक्ट्रेस के बर्ताव पर लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन

Viral Video: सड़क पर गाड़ियों के बीच उड़ता दिखा जादुई कालीन, वीडियो देख लोगों को याद आई अलादीन की कहानी

Kisse Kahaniyaan, भगवान गणेश, पाताल लोक, राजा, रोचक कहानी

भगवान गणेश Kisse Kahaniyaan पाताल लोक राजा रोचक कहानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें