Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser Update: इस वक्त की बड़ी खबर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan) को लेकर सामने आ रही है जहां पर अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है। इस दिन एक्टर शाहरूख खान की फिल्म पठान रिलीज हो रही है जिसके बाद दोनों एक्टर एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगे।
शाहरूख के साथ सलमान का याराना
आपको बताते चलें कि, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। जहां पर शाहरूख खान की फिल्म के साथ वे अपना टीजर फैंस के लिए शेयर करेगे। यहां पर फिल्म के मेकर्स ने 1 मिनट 45 सेकंड का टीजर तैयार कर लिया है। ये पहला मौका होगा जब लोगों को सलमान की किसी का भाई किसी की जान की पहली झलक देखने को मिलेगी।
आने वाली है ये फिल्में
आपको बताते चलें कि, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान के अलावा सलमान खान के पास टाइगर 3 भी है। जो साल 2023 में ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। इस बार फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि टाइगर 3, टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। जो रॉ एजेंट टाइगर और आईएसआई एजेंट जोया के साथ आगे बढ़ेगी। टाइगर 3 में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान साउथ में भी डेब्यू करने वाले हैं।