Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Opening Day: ईद के मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म किसी का भाई किसी की जान जहां पर फैंस के लिए रिलीज हो गई है वहीं पर रिलीज से पहले ही भाईजान के फैंस ने एडवांस बुकिंग में टिकट खरीद लिए। यहां पर पहले दिन की सलमान खान की फिल्म के लिए सिनेमाघरों में हाउसफुल है तो वहीं पर इधऱ अनुमान लगाए जा रहे है कि, फिल्म पहले दिन 15-20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
जानिए ट्रेड एक्सपर्ट की राय
यहां पर फिल्मों के मशहूर व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श की मानें तो, यहां पर “किसी का भाई किसी की जान” दुनिया भर में 5700 से अधिक स्क्रीनों पर खुल रही है जिसमें भारत में 4500 और विदेशी बाजारों में 1200 के करीब है जिसके कलेक्शन को लेकर आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं पर इधर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सह-सीईओ गौतम दत्ता का कहना है कि, फिल्म काफी उम्मीदें लेकर आई है। उन्होंने कहा, “मुझे कहना होगा कि यह ‘पठान’ के कुछ हफ्ते बाद आ रही है। वास्तविकता यह है कि ब्लॉक पर यह खान की अगली फिल्म है, जिसकी बड़ी उम्मीदें हैं और जो ईद पर आ रही है, मुझे लगता है कि यह उस उत्साह को कई गुना बढ़ा देता है।”
#OneWordReview…#KisiKaBhaiKisiKiJaan: MASS-MASALA.
Rating: ⭐️⭐️⭐️#KBKJ is #SalmanKhan show from Scene A to Z… Rides on #Salman’s star power completely… Excellent action [interval block and finale] and foot-tapping soundtrack [lavish filming] are aces… Also, the second half… pic.twitter.com/vSfbcp77b6— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2023
DD NEWS JOB: वीडियोग्राफरों के लिए सुनहरा अवसर, जल्दी करें आवेदन
वीकेंड पर कलेक्शन का बढ़ेगा आंकड़ा
यहां पर आगे दत्ता ने कहा कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर को जहां पर लोगों ने देश भर में सकारात्मक रूप से सराहा है। जाहिर सी बात है कि, फिल्म का पहले दिन का बिजनेस लगभग 15 से 18 करोड़ रुपये के खुलने की उम्मीद कर रहा है जिसके वीकेंड पर बढ़ने के काफी आसार है। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि शनिवार लंबा होगा क्योंकि तब रविवार भारी होगा।”