Advertisment

MI VS KKR: वेंकटेश की पारी गई बेकार, मुंबई की लगातार दूसरी जीत

MI VS KKR: कोलकाता के खिलाफ चमके किशन, मुंबई की लगातार दूसरी जीत MI VS KKR: Kishan shines against Kolkata, Mumbai's second consecutive win

author-image
Bansal News
MI VS KKR: वेंकटेश की पारी गई बेकार, मुंबई की लगातार दूसरी जीत

MI VS KKR: आईपीएल 2023 में आज शाम का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई ने किशन और आखिर में सूर्या और डेविड की पारी की बदलौत 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। मुंबई इंडियंस की IPL 2023 में यह लगातार दूसरी जीत है।

Advertisment

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर को दूसरे ओवर में ही जगदीशन (0) के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला। गुरबाज के साथ मिलकर अय्यर ने 47 रन की साझेदारी की। इस दौरान वेंकटेश ने काफी अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन दूसरी छोर पर खड़े गुरबाज (8) पीयूश चावला का शिकार बन गए।

आईपीएल 2023 का दूसरा शतक

[caption id="attachment_209831" align="alignnone" width="1319"]venkatesh_iyer शतक ठोकने के बाद वेंकटेश अय्यर[/caption]

गुरबाज के जाने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान नीतीश राणा भी 5 रन पर चलते बने। जहां केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे था वहीं मैदान पर डटे अय्यर लगातार बड़े-बड़े शॉट्स खेले जा रहे थे। आउट होने से पहले वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। अय्यर ने 51 गेंदों में 104 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। आईपीएल 2023 में किसी भी बल्लेबाज का यह दूसरा शतक था। आखिर में रसल की 11 गेंदों में 21 रन की पारी की बदौलत कोलकाता ने बोर्ड पर 185 रन टांग दिए।

Advertisment

ईशान किशन ने की फॉर्म में वापसी

[caption id="attachment_209833" align="alignnone" width="959"]ishan_kishan अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते ईशान किशन[/caption]

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त शुरूआत की। ईशान किशन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा 20 रन पर सुयाश शर्मा का शिकार बन गए। वहीं दूसरी छोर पर ईशान किशन ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पचासा जड़ा। किशन ने 5 चौके और 5 छक्को की मदद से 25 गेंदों में 58 रन ठोक डाले।

लय में लौटे सूर्या 

[caption id="attachment_209834" align="alignnone" width="1341"]suryakumar_yadav अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते सूर्यकुमार यादव[/caption]

Advertisment

वहीं पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। रोहित की बजाए कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे सूर्या ने बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में 43 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सूर्या ने तिलक के साथ 60 रन की साझेदारी कर मैच को लगभग मुंबई के खाते में डाल ही दिया था। हालांकि तिलक सूयश शर्मा का शिकार बन गए। आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने सूर्या का साथ दिया। डेविड ने 1 चौका और 2 छक्को की मदद से 13 गेंदों में 28 रन बनाए। आखिर में 14 गेंद रहते मुंबई इंडियंस ने 186 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू हो गया है। उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला। 2 ओवर में अर्जुन ने 17 रन दिए। वहीं आईपीएल 2023 में मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत है।

mumbai indians MI VS KKR Venkatesh Iyer Ishan kishan IPL 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें