Kisan Vikas Patra: अगर आप पैसे निवेश करने के लिए कोई अच्छी स्कीम ढूंढना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। सरकार ने जनवरी से मार्च तिमाही के लिए कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को बढ़ाया है। उन योजनाओं में से एक योजना यह भी है। केंद्र सरकार के नियम के बाद अब इस पर मिलने वाली ब्याज दर बढ़कर 7.20 हो जाएगी।
पैसे निवेश करने के लिए हर कोई अपने लिए बेहतर स्कीम खोजता रहता है। जो कि आने वाले समय में उसको काफी मुनाफा कमा कर दें। अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम ढूंढ रहे हैं तो सरकार कि यह इसकी स्कीम आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। अगर आप इस स्कीम के तहत इन्वेस्ट करते हैं तो 120 महीने में आपके पैसे दोगुने हो सकते हैं।
सरकार के नियमों में किये गए बदलाव के बाद 1 जनवरी से किसान विकास पत्र में निवेश करने वालों को 123 महीने की वजह 120 महीने में ही अपनी रकम को दोगुना कर सकते है। पहले इन्वेस्टर को इस स्कीम के तहत 7 की ब्याज दर मिलती थी नए बदलाव के बाद अब 7.20 फ़ीसदी की ब्याज दर मिलेगी ।
कम पैसों से भी कर सकते हैं इन्वेस्ट
किसान विकास पत्र स्कीम की सबसे खास बात यह है कि आप महज1000 इन्वेस्ट करके इस योजना से जुड़ सकते हैं और उसके बाद 100 के मल्टीपल में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश की कोई भी अधिकतम निवेश सीमा तय नहीं की गई है। इस स्कीम के तहत आप सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। साथ ही साथ निवेश को नॉमिनी की सुविधा भी मिल रही है।