हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश के किसानों का इंतजार खत्म
-
जल्द मिलेगी किसान सम्मान निधि
-
सीएम मोहन यादव ने बताई तारीख
Kisan Samman Nidhi MP: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे अन्नदाताओं के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि 14 अगस्त को प्रदेश के सभी किसानों के खातों में सम्मान निधि के 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
किसानों को मंडला से मिलेगी सौगात
14 अगस्त को बलराम जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश के मंडला से किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर की जाएगी। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। ये राशि 2-2 हजार की 3 किस्तों में भेजी जाती है। हर साल 6 हजार रुपये की यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है।
2 अगस्त को केंद्र ने दी थी किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की थी। उन्होंने यूपी के वाराणसी से देशभर के किसानों के खातों 2-2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।
MP के किसानों को था राज्य सरकार की राशि का इंतजार
केंद्र सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि की राशि मिलने के बाद मध्यप्रदेश के किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का इंतजार था। अब सीएम मोहन यादव ने तारीख का ऐलान करके प्रदेश के अन्नदाताओं को खुशखबरी दी है।
ये खबर भी पढ़ें: बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर 10 हजार की घूस लेते पकड़ाया, 10 KW के कनेक्शन के बदले मांगी रिश्वत
केंद्र सरकार के बाद MP सरकार की घोषणा
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट में की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का औपचारिक शुभारंभ 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में किया गया, जब उन्होंने 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को पहली किस्त 2 हजार रुपये भेजी थी। इसके कुछ महीनों बाद मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि वो भी प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में 2 हजार रुपये देगी।
मोहन भैया ने बहनों को दिया रक्षाबंधन का शगुन, 1.26 करोड़ बहनों के खातों में डाले 1500 रुपए
Ladli Behna Yojana 27th installment: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज (7 अगस्त) को योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही मोहन भैया ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का भी तोहफा भी दिया है। सीएम ने किस्त के 1250 रुपए और राखी के शगुन के 250 रुपए भी बहनों के खाते में ट्रांसफर किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…