/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/d2gmFFXZ-sddefault-1.webp)
छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां एक किसान ने 6 महीने की मेहनत से सिक्के-सिक्के जोड़कर अपने परिवार के लिए स्कूटी खरीदी। किसान बोरे में भरकर 10 और 20 रुपये के सिक्के लेकर देवनारायण होंडा शोरूम पहुंचा। करीब 40 हजार रुपये के इन सिक्कों को शोरूम के कर्मचारियों ने घंटों तक गिना, जिसके बाद स्कूटी किसान के नाम की गई। इस मेहनती किसान की लगन और ईमानदारी देखकर शोरूम के मालिक आनंद गुप्ता ने उसे स्कूटी के साथ एक उपहार भी दिया। किसान की ये कहानी सिर्फ एक खरीदारी नहीं, बल्कि उस मेहनत, जज़्बे और आत्म-सम्मान की मिसाल है, जो बताती है कि अगर हौसला बड़ा हो, तो सिक्के भी सपने पूरे कर देते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें