/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-22-at-10.29.30-AM.jpeg)
लखनऊ। कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के यू-टर्न के बाद अब किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर अगली लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत होने जा रही है जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है. संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही ऐलान कर चुका है कि कानून वापसी के ऐलान के बावजूद उनका आंदोलन जारी रहेगा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1462637437675401219
MSP पर कानून की मांग
किसान आंदोलन की शुरूआत से ही किसान MSP पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि किसानों की आज होने वाली बैठक में इसे लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें MSP की न्यूनतम कानूनी गारंटी दे।
पीएम मोदी को किसानों का पत्र
किसानों के संयुक्त मोर्चा ने इससे पहले कल पीएम मोदी के नाम खुला पत्र लिखा था और कहा कि जब तक सरकार उनकी 6 मांगों पर बातचीत बहाल नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसानों की मांगों में MSP पर कानून और गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग प्रमुख है।
गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
किसान संयुक्त मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में ठोस कार्रवाई चाहता है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी। किसानों का आरोप है कि अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और इस दौरान गोलियां चलाई गईं थी। इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत दर्जनभर से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें