भोपाल: किसान कर्जमाफी (Farmer debt waiver) को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस ने एक पेन ड्राइव जारी कर दावा किया कि कमलनाथ सरकार (Kamal Nath g government) के दौरान करीब 26 लाख किसानों का कर्जमाफ किया था। खुद सीएम कमलनाथ ने यह पेन ड्राइव जारी की और कहा कि बीजेपी को झूठ को बेनकाब करने के लिए ये पेन ड्राइव जारी की जा रही है।
दरअसल ग्वालियर में तीन दिनों तक महासदस्यता अभियान के दौरान बीजेपी नेताओं ने किसान कर्जमाफी को झूठा करारा दिया था। बीजेपी का आरोप है कि किसान कर्जमाफी नहीं हुई है, इसलिए कांग्रेस ने पेन ड्राइव जारी की। अब इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार की राजनीति शुरू हो गई है।
कांग्रेस पार्टी और नेता सिर्फ ट्वीट कर सकते हैं- नरोत्तम
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा है कि ग्वालियर में कांग्रेस नेता पॉलिटिकल पर्यटन के लिए गए थे। कांग्रेस बस बड़ी बैठक कर सकती है,प्रदर्शन बड़ा नहीं कर सकते है। कांग्रेस पार्टी और नेता सिर्फ ट्वीट कर सकते हैं। पार्टी कांग्रेस का लोकतंत्र नहीं बचा पाई, देश का क्या बचाएंगे।
कांग्रेस देश को चिमनी चम्बल युग में ले गयी है। हमने सम्बल जैसी योजनाएं दी हैं जिससे लोगों को राहत मिली। उन्होने कहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत होगा या गांधी मुक्त कांग्रेस होगी। वहीं NEET परीक्षा पर कांग्रेस के विरोध पर कहा है कि यह परीक्षा बहुत ज़रूरी इससे जनभागीदारी के काम होते हैं।