Advertisment

Kisan Karj Mafi : किसानों के लिए खुशखबरी, शिवराज करेंगे किसानों का कर्ज़ माफ़ !

Kisan Karj Mafi : किसानों के लिए खुशखबरी, शिवराज करेंगे किसानों का कर्ज़ माफ़ ! Kisan Karj Mafi: Good news for the farmers, Shivraj will waive the loans of the farmers! sm

author-image
Bansal News
Kisan Karj Mafi : किसानों के लिए खुशखबरी, शिवराज करेंगे किसानों का कर्ज़ माफ़ !

भोपाल। पिछले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसान कर्ज माफ़ी का मुद्दा काफी गरमाया रहा है। मध्यप्रदेश में हुए 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने ये घोषणा की थी की अगर वह सरकार में आती है,तो किसानों को 2 लाख रुपए की ऋण माफी की जाएगी। जब कमलानथ के हाथ में सत्ता आई तो उन्होंहने इस योजना को भी लागू कर दिया था। लेकिन किसान कर्ज माफ़ी के दूसरे चरण से ही पहले सरकार गिर गई थी।

Advertisment

शिवराज लेने वाले है बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। सरकार की ओर से बड़ी जानकारी मिल रही है। इसके अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति से ऋण लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले किसानों को अब सरकार ब्याज माफी दे सकती है। इसके लिए कृषि विभाग को भेजने के लिए सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने समाधान योजना का प्रस्ताव (proposal) तैयार कर लिए गया है। इस श्रेणी में उन किसानों को रखा गया है। जो 30 मार्च 2018 के पहले के अपात्र किसानों को इसमें शामिल कर उन्हें लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ मूलधन चुकाने पर ही ब्याज माफी की पात्रता होगी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 1 नवंबर से लागू इसे करने की तैयारी की जा रही है।

MP farmers MP Farmers Amount MP farmers benefit news MP Farmers crop loan MP Farmers crop loan interest" MP Farmers grant amount MP Farmers income mp farmers loan MP farmers loan book mp farmers news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें