/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-02T172158.988.webp)
Kisan Credit Card Application Process: कल 1 फरवरी को बजट जारी किया गया। इस बजट में किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए। यूनियन बजट 2025 में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। देश के लाखों किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है। किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के साथ सेविंग अकाउंट का लाभ भी मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है। साथ ही किसानों को ये कार्ड आवेदन के 15 दिनों के अंदर ही प्राप्त हो जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
- इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी भी मिलेगी। मतलब यदि किसान समय पर लोन का भुगतान करते हैं, तो उन्हें 3 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।
अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रोसेस
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।
- बैंक में आपको किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र लेना होगा।
- इसमें सभी जरूरी जानकारियां भरकर जमा कर दें।
- इसमें बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं।
- किसानों को 15 दिनों के अंदर ही कार्ड मिल जाएगा।
अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रोसेस
- किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखेगा।
- यहां सभी जरूरी डिटेल भरें।
- सब्मिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दिया जाएगा।
- यदि आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हैं, तो 5 दिनों के अंदर बैंक आपसे संपर्क करेगा।
अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हैं-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- किसान की जमीन के कागजात
ये भी पढ़ें- आम बजट में किसानों को मिला तोहफा: पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान, 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा फायदा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें