Advertisment

Kisan Andolan 2.O: 16 फरवरी को किसानों ने किया भारत बंद का आह्वान, टिकरी बॉर्डर पर धारा 144 लागू, जानें किन प्रदेशों में रहेगा बंद का असर

Kisan Andolan 2.O:एमएसपी की मांगों को लेकर एक बार फिर किसान दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस इसे लेकर अलर्ट पर हैं.

author-image
Bansal news
Kisan Andolan 2.O: 16 फरवरी को किसानों ने किया भारत बंद का आह्वान, टिकरी बॉर्डर पर धारा 144 लागू, जानें किन प्रदेशों में रहेगा बंद का असर

   हाइलाइट्स

  • 13 फरवरी को किसोनों का 'दिल्ली चलो' मार्च
  • 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
  • एमपी के किसानों का नेतृत्व कर रहे 'कक्का जी'
  • दिल्ली के बॉर्डर एरिया में लगे कंक्रीट के बैरिकेड 
Advertisment

Kisan Andolan 2.O: एमएसपी की मांगों को लेकर एक बार फिर किसान दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं. 13 फरवरी को आंदोलन की शुरूआत हो रही है. जिसमें दिल्ली के आसपास के राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में आंदोलन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर धारा 144 लागू की गई है. भारतीय किसान यूनियन ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. एमपी में भी किसान आंदोलन 2.0 का असर देखने को मिलेगा. दिल्ली के पास स्थित जिले ग्वालियर, मुरैना, भिंड के किसान देश की राजधानी कूच कर चुके हैं.

संबंधित खबर: Farmers Protest: पुलिस ने 200 किसानों को हिरासत में लिया, नोएडा एक्सप्रेस वे बंद, पुलिस ने कई जगह किया रूट डायवर्जन

   एमपी में बंद का असर

मध्य प्रदेश के किसान नेता शिवकुमार कक्का के मीडिया प्रभारी ने बंसल न्यूज को बताया कि एमपी दिल्ली के नजदीकी जिलों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. कल किसानों की केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ है. मिटिंग में जो फैसले होंगे उसके बाद आंदोलन में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. एमपी में किसान नेता शिवकुमार कक्का (कक्का जी) आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है. उनके निर्देश पर ही दिल्ली में आंदोलन में आगे की प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल 13 फरवरी को दिल्ली में ‘दिल्ली चलो’ मार्च होगा. वहीं किसानों के आह्वान में 16 फरवरी को प्रदेश में बाजार बंद रहेंगे.

Advertisment

   हरियाणा, पंजाब में आंदोलन का असर

हरियाणा, पंजाब के किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. 13 फरवरी को किसान दिल्ली में मार्च निकालेंगे. और एमएसपी की गारंटी फिक्स करने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन (Kisan Andolan 2.O) करेंगे. इस आंदोलन में तेलांगना से के. सोमा शेखर राव, आंध्र प्रदेश से कोटी रेड्डी, पंजाब से सतनाम बेहरु, राजस्‍थान से कन्‍हैया लाल सिहाग, कर्नाटक से शांता कुमार, एमपी से शिवकुमार कक्का शामिल होंगे.

किसान फिर आंदोलन की राह पर: 13 फरवरी को दिल्ली कूच, 16 फरवरी ग्रामीण भारत बंद | जनचौक

   सरकार ने नहीं निभाया वादा

किसानों का आरोप है कि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. सरकार ने एमएसपी की गारंटी लागू नहीं की. लखीमपुर खीरी में मारे गए पीड़ितों को न्याय नहीं दिया गया. सरकार ने 2020 में हुए किसान प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों पर केस दर्ज किए गए थे, उन्हें वापस नहीं लिया गया. इन सभी मांगों के साथ किसान एक बार फिर दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं

   दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेडिंग की तैयारी

kisan andolan 2.0

किसान आंदोलन (Kisan Andolan 2.O) के चलते दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए कंक्रीट के बड़े-बड़े बैरिकेड लगा दिए हैं. हरियाणा औक पंजाब बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कीले भी बिछा दिए हैं और जेसीबी की मदद से हैवी बैरिकेडिंग की है.

Advertisment

Farmers protest msp Bharat Band 16 Febuary kisan andolan on msp kisan andolan2.o kisan in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें