Advertisment

CG NEWS: नक्सली हमले में शहीद 3 जवानों को कीर्ति चक्र

छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में शहीद 3 जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। अपने सर्वोच्च साहस और बलिदान...

author-image
Bansal News
CG NEWS: नक्सली हमले में शहीद 3 जवानों को कीर्ति चक्र

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में शहीद 3 जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। अपने सर्वोच्च साहस और बलिदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शहीद जवानों की पत्नियों को कीर्ति चक्र सौंपा।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Suniel Shetty Food Delivery App Waayu : क्या स्विगी-जोमेटो को टक्कर देगा ये फूड डिलीवरी एप ! मिलेगें सस्ते ऑफर

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए इनके परिजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। ट्विटर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ऐ छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूतों हम न भूलेंगे तुम्हारे इस बलिदान को। तुम्हारे नाम पर गर्व रहेगा अब सारे हिंदुस्तान को।।

Advertisment

बता दें कि नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त अमर शहीद उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज जी, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण जी एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप को उनके अदम्य साहस के लिए बीते 9 नई को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने "कीर्ति-चक्र" से सम्मानित किया गया है।

[caption id="attachment_217441" align="alignnone" width="1468"]martyred soldiers who got kirti chakra शहीद जवानों को मिला कीर्ति चक्र[/caption]

पुरस्कार लेने के लिए दीपक भारद्वाज की पत्नी प्रंतिका भारद्वाज, आरक्षक सोढ़ी नारायण की पत्नी सुशीला सोढ़ी और एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप की पत्नी दुतिका कश्यप राष्ट्रपति भवन पहुंची थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Entertainment: ‘The Kerala Story’ के मेकर्स ने चली ये बड़ी चाल, विवादों को हवा देकर ऐसे बढ़ाई फिल्म की कमाई

बता दें कि शहीद उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के निवासी थे। वहीं, शहीद आरक्षक सोढ़ी नारायण बीजापुर जिले के थे जबकि शहीद एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप बस्तर जिले के रहने वाले थे।

cm bhupesh baghel CG news president murmu kirti chakra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें