जगदलपुर। छत्तीसगढ़-विशाखापट्टनम रेल लाइन पर पिछले 6 दिनों से यात्रा बाधित है। यहां पर बीते 24 सितंबर को भूस्खलन से पटरी पर हजार टन के आसपास मिट्टी आ गई थी। इस मिट्टी को पिछले 6 दिनों से हटाने का काम जारी है।
यहां घटना ओडिशा के मनाबार और जरती रेलवे स्टेशन के बीच में पड़ने वाले किरंदुल-कोत्तावालसा पास हुई है। मार्ग बाधित होने से 5 से ज्यादा यात्री ट्रेनों के अलावा कई मालगाड़ियां भी प्रभावित हो रही है।
25 से ज्यादा पोकलेन कर रही काम
अफसरों का कहना है ट्रैक पर लगातार ही मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर पड़े मलवे को हटाने के लिए प्रशासन ने 25 से ज्यादा पोकलेन और JCB को काम पर लगाया है। इसके अलावा यहां पर करीब 300 से ज्यादा मजदूर भी कार्यरत हैं। जल्द ही आवागमन बहाल होगा।
इन ट्रनों की बढ़ी परेशानी
रेल मार्ग बंद होने की वजह से किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस, हिराखंड एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
रेलवे को रोजाना करोड़ों का नुकसान
ट्रेनें जगदलपुर रुट से अब नहीं गुजर रही हैं। जिससे रेलवे को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। बता दें कि जगदलपुर में ट्रेनों का आवागमन निरस्त होने के बाद सभी ट्रेनें ओडिशा के कोरापुट में रुक कर वहीं से लौट रही हैं।
जीएम ने किया था निरीक्षण
इस घटना के बाद ईको रेलवे के GM मनोज शर्मा ने भूस्खलन वाली जगह पर निरीक्षम करने आए थे। इस दौरान उन्होंने मार्ग को जल्दी ही चालू कराने के बारे में रेलवे आधिकारियों से बात की थी। DRM सौरभ प्रसाद ने उनको घटना की पूरी जानकारी दी थी।
66 साल हुटा था रेलवे ट्रैक का निर्माण
बता दें कि किरंदुल-कोत्तावालसा रेलवे लाइन (केके) का निर्माण 1967 में 55 करोड़ रुपए की लागत से जापानी तकनीक के सहयोग से किया गया था। इसके निर्माण का मकसद रेलवे के जरिए लौह अयस्क का परिवहन करना था।
ये भी पढ़ें:
Janna Jaruri Hai: आखिर क्यों टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं बाथरूम, जानिए इसकी वजह
भैंस की अनूठी नस्ल, जो एक दिन में देती है इतना दूध, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान!
Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है
जगदलपुर न्यूज, छगत्तीसगढ़ न्यूज, जगदलपुर भूस्खलन, किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन, Jagdalpur News, Chhattisgarh News, Jagdalpur Landslide, Kirandul-Kottawalsa Railway Line,