Advertisment

Kiran George: किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 100 का खिताब जीता, जानें पूरी खबर

Kiran George: उभरते हुए भारतीय शटलर किरण जॉर्ज ने रविवार को पुरुष सिंगल्स फाइनल जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स ट्रॉफी को अपने नाम किया।

author-image
Bansal News
Kiran George: किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 100 का खिताब जीता, जानें पूरी खबर

Kiran George: उभरते हुए भारतीय शटलर किरण जॉर्ज ने रविवार को पुरुष सिंगल्स फाइनल में जापान के कू ताकाहाशी को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स ट्रॉफी को अपने नाम किया। किरण का यह विश्व टूर सुपर 100 स्तर का दूसरा खिताब है।

Advertisment

56 मिनट तक चल कड़ मुकाबला

कोच्चि के इस 23 साल के खिलाड़ी ने 56 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में दुनिया के 82वें नंबर के खिलाड़ी ताकाहाशी को 21-19, 22-20 से हराया।

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) के निदेशक और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार ने कहा, “यह शानदार जीत है, यह इन अवसरों को भुनाने और लगातार अच्छा खेलने के बारे में है। देश के अन्य खिलाड़ी भी युवा और समान रूप से अच्छे हैं, इसलिए मैं उनसे काफी खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “इस जीत के बाद किरण को विश्राम करने की जगह अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिये क्योंकि वह हांगकांग की यात्रा कर रहे हैं। उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उसे उलटफेर करने पर ध्यान देना चाहिए।”

Advertisment

टक्कर का रहा मैच

बेंगलुरु में पीपीबीए में ट्रेनिंग करने वाले किरण मैच की शुरुआत में 1-4 से पिछड़ गये थे लेकिन उन्होंने ताकाहाशी से 8-8 से बराबरी की और फिर बढ़त बनाने लगे। उन्होंने 18-15 की बढ़त बनायी। लेकिन विरोधी खिलाडी ने इस अंतर को 19-20 कर दिया। किरण इसके बाद गेम जीत कर बढ़त बना ली।

दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। स्कोर एक समय 6-6 की बराबरी पर था लेकिन किरण ने 16-11 की बढत बना ली। ताकाहाशी ने हार नहीं मानी और स्कोर 19-19 कर दिया किरण इस बीच पहला मैच प्वाइंट भुनाने में नाकाम रहे लेकिन दूसरा मैच प्वाइंट भुना कर उन्होंने मुकाबला जीत लिया।

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन जॉर्ज थॉमस के बेटे किरण ने ओडिशा ओपन और पोलिश ओपन जीता था। वह पिछले साल डेनमार्क मास्टर्स में उपविजेता रहे थे।

Advertisment

इस साल जनवरी में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 43वें नंबर पर पहुंचने वाले किरण ने बीते मई-जून में थाईलैंड ओपन में चीन के शीर्ष खिलाड़ियों शी युकी और वेंग होंगयांग को हराकर अपना कौशल दिखाया था।

ये भी पढ़ें: 

Banana in Loose Motion: केला के उपयोग से रोकें लूज मोशन (Loose Motion), अपनाएं ये टिप्स, करें ये उपाय

बनवाना है पासपोर्ट तो मत लगाओ ऑफिस के चक्कर, घर बैठे आसानी से भरें ऑनलाइन फॉर्म, जानें पूरी प्रक्रिया

Advertisment

Asia Cup 2023 IND vs PAK: श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर, इस बल्लेबाज को मिली जगह

ये हैं इंदौर के 5 सबसे मशहूर पंजाबी रेस्टोरेंट, स्वाद एक से बढ़कर एक, देखें तस्वीरें

High Court Recruitment 2023: पर्सनल असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन, इतनी होगी सैलरी

kiran george, indonesia masters trophy, vimal kumar, ku takahashi

Kiran George indonesia masters trophy ku takahashi vimal kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें