Advertisment

Kinnar Assaulted Nurse : जिला अस्पताल में किन्नर ने नर्स को पीटा, अस्पताल में जमकर हंगामा

Kinnar Assaulted Nurse : जिला अस्पताल में किन्नर ने नर्स को पीटा, अस्पताल में जमकर हंगामा Kinnar Assaulted Nurse: Kinnar beat up the nurse in the district hospital, fierce commotion in the hospital sm

author-image
Bansal News
Kinnar Assaulted Nurse : जिला अस्पताल में किन्नर ने नर्स को पीटा, अस्पताल में जमकर हंगामा

Kinnar Assaulted Nurse : दुर्ग के जिला अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया है। शुक्रवार को दुर्ग के जिला अस्पताल में एक किन्नर ने जमकर बखेड़ा खड़ा दिया है। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि किन्नर शराब के नशे में धुत किन्नर ने स्टाफ नर्स को थप्पड़ भी जड़ दिया ल यह मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है जब किन्नर ने जमकर हंगामा किया और नर्स के साथ मारपीट भी की है। इस घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ कोतवाली थाना पहुंचा l फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर किन्नर को हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने नर्स मीनाक्षी बारिक की शिकायत पर काजल किन्नर व उसके साथी के खिलाफ कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल मामला उस वक्त तूल पकड़ा जब काजल नाम की किन्नर अपने एक साथी किन्नर दुर्गा का इलाज कराने अस्पताल लेकर पहुंची l इस दौरान काजल किन्नर ने तीन स्टाफ नर्स और एक वार्डबॉय के साथ बदसलूकी करते हए मारपीट की। किन्नर के हंगामे को देख नर्सों ने काम बंद कर दिया और थाने पहुंचकर काजल किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Chhattisgarh hindi news durg durg news crime news durg crime news Latest Crime News Durg Crime Durg district hospital Kinnar Assaulted Nurse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें