Kings Cup 2023: सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली ईराक टीम को पहली हार हराने में नाकाम रही।
ब्रान्ज़ मेडल के लिए होगा मुक़ाबला
सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली ईराक टीम को पहली हार हराने में नाकाम रही।
उसे किंग्स कप में गुरुवार को पेनल्टी शूटआउट में पराजय झेलनी पड़ी। अब भारत का सामना ब्रान्ज़ मेडल के प्लेआफ मुकाबले में लेबनान से होगा। फाइनल ईराक और थाईलैंड के बीच खेला जायेगा।
भारतीय टीम के पास थी बढ़त
दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने लेबनान को 2-1 से हराया। भारतीय टीम 79वें मिनट तक 2-1 से आगे थी जब रैफरी ने ईराक को पेनल्टी दी। ईराकी स्ट्राइकर ऐमेन गाधबान बाक्स में दो डिफेंडरों से भिड़ गए थे।
यह पेनल्टी बन नहीं रही थी लेकिन ऐमेन ने इस पर गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। ईराक ने शूटआउटमें 5-4 से जीत दर्ज की। भारत के लिये ब्रेंडन फर्नांडिस स्कोर नहीं कर सके।
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने पर मैच पेनल्टी शूट आउटमें जायेगा क्योंकि अतिरिक्त समय का प्रावधान नहीं है।
भारत का विजय रथ रुका
अपने बच्चे के जन्म के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे छेत्री के बिना भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 99वें और ईराक 70वें स्थान पर रहे।
महेश नाओरेम ने 16वें मिनट में भारत को बढत दिलाई जिसे करीम अली ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके उतारा। ईराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढत बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी।
इस हार के साथ भारत का इस साल 11 मैचों का विजय अभियान भी थम गया। इस मैच से पहले भारत और ईराक का सामना सात बार हुआ था जिसमें से छह बार ईराक जीता था जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: सिरपुर में विश्व संगीति कार्यक्रम का शुभारंभ, 12 देशों के वक्ता होंगे शामिल
कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधि और भोग की व्यंजन विधियाँ
kings cup 2023, india vs iraq, sunil chetri, india vs lebanon