
हाइलाइट्स
शाहरुख की नई फिल्म ‘किंग’ का टीजर रिलीज
सिद्धार्थ आनंद संग पठान के बाद दूसरी फिल्म
दीपिका और सुहाना निभाएंगी अहम किरदार
King Teaser Release: शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज सामने आया है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस खास मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ (King) का टीजर रिलीज किया, जिसमें शाहरुख का फर्स्ट लुक सामने आया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स (Marflix Pictures) के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। पठान (Pathaan) की सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख की यह दूसरी बड़ी कोलैबोरेशन होगी।
[caption id="attachment_924719" align="alignnone" width="1288"]
किंग मूवी अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।[/caption]
शाहरुख खान का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
फिल्म ‘किंग’ के टाइटल टीजर में शाहरुख का एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देता है। टीजर में शाहरुख कहते हैं- “कितने खून किए, याद नहीं... अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं... बस उनकी आंखों में एहसास था कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।”
इसके बाद उनकी आवाज गूंजती है, “हजार जुर्म, 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- किंग। डर नहीं, दहशत हूं। इट्स शो टाइम।”
इस डायलॉग के साथ शाहरुख का इंटेंस और एंग्री लुक सामने आता है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
[caption id="attachment_924730" align="alignnone" width="1358"]
टीजर में शाहरुख का दमदार लुक आया सामने।[/caption]
दीपिका और सुहाना खान निभाएंगी अहम किरदार
फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका फिल्म में सुहाना की मां का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले दीपिका और शाहरुख की जोड़ी ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में सुपरहिट रही है। यह पहली बार होगा जब पिता-पुत्री यानी शाहरुख और सुहाना एक ही फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
दीपिका और सुहाना खान निभाएंगी अहम किरदार[/caption]
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने मालती चाहर को कहा ‘गटर’, तान्या मित्तल ने बढ़ाया ड्रामा, जमकर हुई बहसबाजी
दुनियाभर के लोकेशन्स पर हुई है शूटिंग
फिल्म की शूटिंग लंदन, पोलैंड, भारत समेत कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर की गई है। इसकी शुरुआत मुंबई के महबूब स्टूडियो (Mehboob Studio) से हुई थी, जहां जेल में सेट किए गए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई थी। इस सीन में 200 से ज्यादा प्रोफेशनल स्टंट परफॉर्मर्स शामिल थे। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म में अब तक का सबसे अनोखा और इंटेंस किरदार निभाने जा रहे हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="1364"]
बीते दिनों किंग के सेट शाहरुख की यह तस्वीर लीक हुई थी।[/caption]
सोशल मीडिया पर मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने टीजर को पॉजिटिव रिव्यू दी है। कुछ फैंस ने टीचर में शाहरुख के लुक को बहुत दमदार और बिल्कुल नया बताया है। लोगों ने म्युजिक की भी तारीफ की है और कह रहे हैं कि टीचर देख कर लग रहा है कि सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन बेहद शानदार होगा। देखें कुछ सोशल मीडिया पोस्ट...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vYvGInyI-Capture44.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture46.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture47.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ONrIaNEP-Capture45.webp)
Bollywood News: Ikkis का ट्रेलर देख अमिताभ बच्चन हुए भावुक, पोते अगस्त्य नंदा को लेकर बोले –’You Are Special’
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-30T133831.702.webp)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पोते अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) को लेकर भावुक हो गए हैं। दरअसल, अगस्त्य की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें