King Charles III: ब्रिटेन के नए महाराज चार्ल्स III की शनिवार को वेस्टमिंस्टर एबे में ताजपोशी की जाएगी। इसके लिए पूरा ब्रिटेन तैयार है। 70 साल बाद ब्रिटेन को नया राजा मिलने जा रहा है। नए राजा के इस राज्याभिषेक के लिए बेहद खास तैयारियां की गई हैं। ब्रिटेन के नए महाराज चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह को लोग टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर पर देख सकेंगे। इस समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया भर के 14 देशों के सम्राट को बुलाया जा रहा है।
राज्याभिषेक के समारोह का सिक्रेट नाम
महाराज चार्ल्स III के राज्याभिषेक के समारोह का सीक्रेट नाम ऑपरेशन गोल्डन ऑर्ब रखा गया है। शाही समारोह स्थानीय समयानुसार सुबह 11 से शुरू होगी। इस समारोह का आयोजन ब्रिटेन के पुरान परंपरा के अनुसार किया जाएगा, जो पिछले 900 सालों से चला आ रहा है। महाराज चार्ल्स III ब्रिटेन के इतिहास के 40 वें सम्राट बनेंगे। ब्रिटने के महाराज चार्ल्स III 86 साल के बाद उस गद्दी पर बैठने जा रहें हैं, जिस पर उनके नाना जॉर्ज छठे ताजपोशी के वक्त बैठे थे।
यह भी पढ़ें: Odisha Government: चक्रवात के पूर्वानुमान के बीच सरकार ने जिलों को अलर्ट पर रहने की दी सलाह
उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे ब्रिटेन
भारत के तरफ से किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे हैं। इस वक्त ब्रिटेन भारत के बाद दुनिया की छठी बड़ी इकॉनमी है। वहां के प्रधानमंत्री भी भारतीय मूल के ऋषि सुनक है।
ये भी पढ़ें:
Mumbai Terrorist Attack: आज ही के दिन सुनाई गई थी मुंबई हमले के दोषी आतंकी कसाब को फांसी की सजा
CG News: इस पार्टी को बड़ा झटका; 300 कार्यकर्ताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी
Corruption: रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार, मांगे थे डेढ़ लाख रुपये